TRENDING TAGS :
Jhansi News: डीआईजी ने किया बबीना थाना का आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Jhansi News: डीआईजी ने शस्त्रागार व मालखाना का भ्रमण कर शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रयोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने तथा लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिए है।
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा है कि अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही गंभीर अपराधों में संलिप्त पाए गए अपराधियों की एचएस खोली जाए। यही नहीं, इन लोगों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाए। यह बात उन्होंने बबीना थाना का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों से कही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी झांसी के बबीना थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ ही रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
डीआईजी ने शस्त्रागार व मालखाना का भ्रमण कर शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रयोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने तथा लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिए है। उन्होंने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अपराध समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारण्टों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर की कार्रवाई कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें । सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।