TRENDING TAGS :
Jhansi News: त्यौहारों में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों पर रखी जाए नजर, भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार किया प्लान
Jhansi News Today: यही नहीं, भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए अपना प्लान पहले से ही तैयार कर लिया जाए। यह बात उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार अधीनस्थों के साथ हुई बैठक में कही है।
Jhansi News Today Director General of Police Kanpur Zone Alok Kumar
Jhansi News: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर झांसी पुलिस को टाइट किया है। उन्होंने कहा है कि त्यौहार में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। जैसे ही गड़बड़ी की जाए तो तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। यही नहीं, भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए अपना प्लान पहले से ही तैयार कर लिया जाए। यह बात उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार अधीनस्थों के साथ हुई बैठक में कही है।
एडीजी ने कहा कि झांसी में लंबित विवेचनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं, यह गलत है। उन्होंने बैठक में थानेदारों से स्पष्ट कहा है कि जो दारोगा विवेचना नहीं कर पा रहे हैं, उनको तत्काल प्रभाव से थाने से हटाकर विवेचना दूसरे दारोगाओं की जाए। विवेचना ना करने वाले दारोगाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। इसमें किसी का दवाब नहीं माना जाए।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व, रमजान और होली त्यौहार है। इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष नजर रखी जाए। अगर कोई भी व्यक्ति नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व है। इस पर्व के मद्देनजर शिवालयों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके अलावा शिवालय मंदिरों के आस पास खड़े होने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। इस अवसर पर डीआईजी केशव कुमार चौधरी, एसएसपी सुधा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
संवेदनशील इलाकों में बरती जाए सतर्कता
संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित व धर्मगुरुओं से समन्वय बनाकर माहौल को सौहार्दपूर्ण रखा जाए। इसके अलावा पैदल गश्त के जरिए भी सुरक्षा का एहसास श्रद्धालुओं को कराया जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी विशेष चौकसी रखा जाए।
कांवड यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाई जाए पीआरवी
एडीजी ने पुलिस अफसरों, थानेदारों, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बीट कर्मियों व पीआरवी कर्मियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया जाए। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करें, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में कांवड़ यात्रियों को सहायता मिल सके।