TRENDING TAGS :
Jhansi News Today: झांसी में क्रिकेट का महा मुकाबला, जिला बार एसोसिएशन व एएस असोसिएटस ने जीते मैच
Jhansi News Today: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच खेले गए।
Jhansi News Today: झांसी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच खेले गए। इनमें जिला बार एसोसिएशन और एएस एसोसिएट्स ने मैच जीते। पहला मैच जिला बार एसोसिएशन और रेलवे कॉलोनी वारियर्स के बीच डॉ. शुभदीप सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। जिला बार एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे कॉलोनी वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। हिमांशु यादव ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रन, सुजय यादव ने 3 चौके लगाकर 26 रन, सचिन ने 4 चौकों की मदद से 22 रन और अभिषेक ने 13 रनों का योगदान दिया।
जिला बार एसोसिएशन की ओर से उमेश वर्मा, हरप्रीत सिंह, अमित शर्मा और अब्दुल वाहिद ने दो-दो विकेट लिए। 148 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी जिला बार एसोसिएशन के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक श्रीवास्तव ने 55 रन (6 चौके, 2 छक्के), कप्तान अमित शर्मा ने 54 रन (4 चौके, 4 छक्के), अजहर ने 13 रन बनाए। देवेंद्र नगाइच, शिवम और मनोज रायकवार ने एक-एक विकेट लिया। अमित शर्मा को जेडीसीए उपाध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आज का दूसरा मैच आजाद क्लब और एएस एसोसिएट्स के बीच विवेक साहनी के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। एएस एसोसिएट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। संदीप प्रजापति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन (9 चौके, 1 छक्का) और अजीत प्रताप सिंह ने 30 (4 चौके, 1 छक्का) रन बनाकर नाबाद रहे, आकिब अहमद ने 19 रन बनाए। आजाद क्लब की ओर से संचित यादव और तनिष्क शर्मा ने दो-दो विकेट, तथा प्रियांक पुरोहित और महेश गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए आजाद क्लब के बल्लेबाजों ने कोई प्रयास नहीं किया। पूरी टीम 18.1 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। रोहित कुमार ने 5 चौकों की मदद से 34 रन, अवनीश सचान ने 22 रन, शशांक लिटोरिया ने 22 रन, तनिष्क शर्मा ने 17 रन और रोहित यादव ने 14 रन बनाकर अपनी टीम के लिए कुछ संघर्ष किया। एएस एसोसिएट्स की ओर से अजीत प्रताप सिंह ने 14 रन देकर 4 विकेट, आकिब अहमद ने 25 रन देकर 2 विकेट तथा अमन ठाकुर और संदीप प्रजापति ने एक-एक विकेट लिया। संदीप प्रजापति को सीनियर क्रिकेटर संजय लिटोरिया ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।