Jhansi News: सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को मिला संरक्षा पुरस्कार

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी मंडल में अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 Oct 2024 2:41 PM GMT
Jhansi News: सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को मिला संरक्षा पुरस्कार
X

Jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने रेल परिचालन की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सजगता, सतर्कता, सुरक्षा, जागरूकता के साथ कार्य करने तथा ट्रेन परिचालन के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर त्वरित कार्रवाई कर रेल परिचालन की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों को संरक्षा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें फतेह सिंह/ट्रैक मेंटेनर मुरैना, श्री शिवचरण/वरिष्ठ ट्रेन प्रबंधक (यात्री)/डबरा, मेहरवान सिंह प्वाइंट्समैन 'ए' जखोरा, दिवाकर गुप्ता जेई/पीडब्लू/यूएसएफडी/बांदा, दीपेंद्र राजपूत जेई/पीडब्लू/यूएसएफडी/बांदा, अवींद्र द्विवेदी लोको पायलट (यात्री) एवं ब्रज बिहारी झा/सहायक लोको पायलट झांसी शामिल हैं। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्य, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/संचालन शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

झांसी मंडल के 16 स्टेशनों का हो रहा विकास

प्रधानमंत्री द्वारा अगस्त 2023 में शुरू की गई और फरवरी 2024 में विस्तारित की गई ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। झांसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत पहले चरण में उन्नयन के लिए चुने गए 16 स्टेशन बांदा, मुरैना, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा और श्योपुरकलां हैं। इन स्टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है।

इनमें स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के लिए नगर नियोजक के अनुसार द्वितीय प्रवेश द्वार व सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पार्सल (चरणों में), वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, कार्यालयों में फर्नीचर, बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार दिव्यांगजन सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड व फसाड लाइटिंग, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त शौचालय, नई सुविधाओं के निर्माण के लिए भविष्य में नए भवन की आवश्यकता, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर रूफ प्लाजा, दूरसंचार विभाग की गाइडलाइन के अनुसार वाई-फाई की व्यवस्था शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी मंडल में अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story