×

Jhansi News: ऑल इंडिया रेलवे ट्रेक मेंटेनर यूनियन के मंडल सचिव ने एनसीआरईएस की सदस्यता ली

Jhansi News: वाणिज्य विभाग की महिलाओं ने स्वच्छ और छवि वाले संगठन नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी की सदस्यता ग्रहण की और पूरे समर्पण के साथ मान्यता के चुनाव में उगता सूरज को जिताने का संकल्प लिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Nov 2024 5:31 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 10:55 PM IST)
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ की छवि और कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करने की कार्यशैली से प्रभावित होकर ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी के लिए संघर्ष करते हुए तमाम परेशानियां उठाने के बावजूद अपनी आवाज बुलंद करने से न डरने वाले ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के झांसी मंडल सचिव रहे हरिमोहन साहू ने एनसीआरईएस की सदस्यता ग्रहण की और साथ ही इस संगठन का उपयोग ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने माला पहनाकर एवं मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने संघ की पट्टिका, टोपी भेंट कर एवं मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा ने कार्ड सौंपकर सदस्यता ग्रहण कराई।

उगता सूरज को जिताने का लिया संकल्प

वाणिज्य विभाग की महिलाओं ने स्वच्छ और छवि वाले संगठन नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी की सदस्यता ग्रहण की और पूरे समर्पण के साथ मान्यता के चुनाव में उगता सूरज को जिताने का संकल्प लिया।एनसीआरईएस महिला विंग मंडल सचिव आरती तमोरी ने फातिमा, ऊषा एवं विमलेश को माला एवं पट्टिका पहनाकर तथा संघ का कार्ड देकर विधिवत सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, शाखा सचिव मनोज सिंह बघेल, मंजू एवं अशोक त्रिपाठी उपस्थिति रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story