जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति से DM नाराज, बोले-समय से पूरी हो परियोजनाएं

Jhansi: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं की टेस्टिंग किया जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Jun 2024 12:00 PM GMT
jhansi news
X

जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति से डीएम नाराज (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन, जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गति लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत यह अंतर विभागीय बैठक है ताकि पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये और उसे समय से पूरा कर लिया जाये।

सभी परियोजनाओं की टेस्टिंग की जाए

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं की टेस्टिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की पूर्ण क्षमता से संचालित होने के बाद ही योजनाओं को हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने इमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना, बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना, टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए किए जाने वाले कार्य का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना, टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना, ईमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना में सीडब्यलूआर, डब्लूटीपी और ओएचटी कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने किए जा रहे कार्यों में प्रगति लाते हुए कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

टैप के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों को अनुबंधित फर्मों द्वारा पुर्नस्थापन के कार्य का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि सड़कों का सत्यापन ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों से कराया जा सके। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं पाइप पेयजल योजना पूर्ण करते हुए योजना को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त लाभार्थियों के घर टैप के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना अनिवार्य है तभी परियोजना को पूर्ण मानते हुए हैंडओवर होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव में सार्वजनिक भवन पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य भवनों में भी जल संयोजन के निर्देश दिए।

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ए के सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, प्रभारी डीडीओ राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी डीपीआरओ जेआर गौतम, उपयुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता बेतवा उमेश कुमार सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story