×

Jhansi News: डीएम का जोरदार एक्शन, ब्लॉक बड़ागांव के सभी सीएचओ का रोका वेतन

Jhansi News Today: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने काफ़ी दिनों से अनुपस्थित सीएचओ की जाँच कमेटी गठित कर किए जाने के निर्देश दिए।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Jan 2025 6:10 PM IST
Jhansi News Today DM Avinash Kumar Stopped Salary Of All CHO of Block Baragaon
X

Jhansi DM Avinash Kumar Stopped Salary Of All CHO of Block Baragaon 

Jhansi News in Hindi: झांसी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं लापरवाही किसी भी दशा को स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने काफ़ी दिनों से अनुपस्थित सीएचओ की जाँच कमेटी गठित कर किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बड़ागांव विकासखंड के सभी सीएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ठीक तरह से कार्य नहीं किया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उक्त विकासखंड के सभी सीएचओ को वेतन रोक दिया है। यह बात उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक में कही है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने काफ़ी दिनों से अनुपस्थित सीएचओ की जाँच कमेटी गठित कर किए जाने के निर्देश दिए। उऩ्होंने ने कहा की जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अनिवार्य है की क्षेत्र में सीएचओ तैनाती स्थल पर अवश्य उपस्थित रहें ताकि आने वाले मारीजों का प्रॉपर इलाज किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने बेहतर काम करने वाले सीएचओ को डीएचएस बैठक में सम्मानित किए जाने के भी निर्देश दिए।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ई-कवच प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए सीएचसी बामौर,चिरगांव एवं मोंठ मैं संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने सीएचसी बामौर में 2907 एएनसी के सापेक्ष 1294 रजिस्ट्रेशन इसी क्रम में सीएचसी चिरगांव में 3142 सापेक्ष मात्र 991 रजिस्टेशन तथा सीएचसी मोंठ में 4164 सापेक्ष 1489 रजिस्ट्रेशन पर असंतोष व्यक्त किया और तत्काल सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क करवाया जाए अल्ट्रासाउण्ड

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त गर्भवती महिलाओं का शासन द्वारा पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निशुल्क अल्ट्रासाउण्ड कराए जाने के निर्देश दिए ताकि सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। उन्होंने मातृ मृत्यु समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव से संदर्भित गर्भवती महिला के केस में मृतक होने के कारणों की जानकारी लेने लिए टीम गठित की। टीम जांच कर मृतक होने के कारणों की जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। उन्होंने पीएचसी सीपरी एंव इमलीपुरा में मृतक महिलाओं की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

सीनियर सिटीजन का जल्द से जल्द बनाया जाए आयुष्मान कार्ड

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) बनाए जाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जनपद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाए जाने में गति लाए जाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग से पेंशन लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का सुझाव दिया।

यह अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉक्टर राजनारायण, एसीएमओ डॉ. राजीव भदौरिया, एसीएमओ डा. एन के जैन, डॉ. रवि शंकर, डॉ राम बाबू, डॉ. आर के गुप्ता, डीपीएम ऋषि राज, डीएमसी आदित्य जयसवाल, डीसीओ रजनीश मिश्रा, वीसीसीएम गौरव वर्मा सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story