Jhansi News: भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जाएंगे जेल, पराली जलाने को सख्ती से रोकें

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Nov 2024 12:48 PM GMT
District Magistrate Avinash Kumar illegal occupation of land And became strict regarding stubble burning
X

जिलाधिकारी अविनाश कुमार भूमि पर अवैध कब्जा और पराली जलाने को लेकर हुए सख्त: Photo- Newstrack

Jhansi News: जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। यही नहीं, भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को जेल भेजा जाए। यह बात उन्होंने तहसील सदर सभागार में आय़ोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिनस्थ अफसरों से कही है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश कि जनपद में न जलाई जाए पराली, क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को अधिकारी स्वयं परखें।

नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने वाले लेखपालों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने समस्त लेखपालों को ताकीद करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने पर होगी सख्त कार्रवाही। जो दायित्व दिए हैं, उनका निष्ठापूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के आवेदन पर समय से रिपोर्ट लगाना सुनिश्चित करें, आख्या न लगाने पर अथवा लंबित रखने पर कार्यवाही करने की बात कही।

ग्राम पंचायतों में सजेगी चौपाल, लाभार्थी होंगे चिन्हित

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में ब्लॉक स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए रोस्टर जारी किया जा रहा है। चौपाल में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

साहब, नाप कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जयराम कुशवाहा निवासी बाँसथिरे की टौरिया ने पत्र देते हुए बताया कि मौजा फुटेरा बरुआसागर में गाटा संख्या 1676 चकरोड राजबाग राजकीय उद्यान के गेट के सामने तेंदौल रोड नहर के किनारे तक है, जो मौके पर खुला नहीं है। नहर के दूसरी ओर गाटा संख्या 1700 चकरोड है जो मौके पर क़ब्ज़ा है जिससे काश्तकारों को अपने खेतों तक जाने में असुविधा होती है जिसका राजस्व विभाग से नाप कराकर कब्जा मुक्त कराए जाने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए कब्जा मुक्त चकरोड। को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर देवयानी, जिला कृषि अधिकारी के के मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story