×

Jhansi News: डीएम ने किया नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, TSI से मांगा स्पष्टीकरण

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नगर निगम स्थित आईसीसीसी (इंटिग्रेटिड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 April 2025 8:49 PM IST
Jhansi News: डीएम ने किया नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, TSI से मांगा स्पष्टीकरण
X

DM did surprise inspection of control (Photo: Social Media)

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नगर निगम स्थित आईसीसीसी (इंटिग्रेटिड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त सत्यप्रकाश की उपस्थिति में कन्ट्रोल रूम के माध्यम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखा गया।

नो पार्किग जोन में खड़ा मिला ऑटो, होमगार्ड जवान नहीं दिखाई सक्रियता

उन्होंने आज अपरान्ह में निरीक्षण के दौरान इलाईट चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने पर देखा कि एक ऑटो नो पार्किंग जोन में खड़ा हुआ है, जिसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निर्देशित किये जाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित सीताराम होमगार्ड द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिये गए कि सम्बन्धित होमगार्ड के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें।

टीएसआई से मांगा गया स्पष्टीकरण

इसके साथ ही संबंधित टीएसआई का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए। सभी चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था का अनुश्रवण नगर निगम के आईसीसीसी के माध्यम से किया जा रहा है तथा अन्य चौराहे पर लगे ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए पाए जाते है तो उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही एक एसओपी बनाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि उसके अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न की जा सके।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story