×

Jhansi News: डीएम ने निर्माणाधीन क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र का किया निरीक्षण

Jhansi News: निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पी के मिश्रा सहायक अभियंता भवन विंग लोक निर्माण विभाग से कार्य प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी ली, सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि केंद्र में एक ट्रेनिंग रूम, वीसी रूम, ऑफिस रूम आदि का निर्माण कराया जा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 28 Jan 2025 7:58 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा लगभग दो सौ पचास करोड़ से अधिक की धनराशि से ग्राम दिगारा में निर्माणाधीन क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया की बुंदेलखण्ड के सात जिलों की केंद्र से प्राकृतिक आपदओं जैसे सूखा, अति वर्षा एवं ओलावृष्टि पर रखी जाएगी निगरानी। यह केंद्र बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विशेष रूप से बार-बार पड़ने वाले सूखे और पानी की कमी के प्रति संवेदनशील है, जो इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख समस्या हैं। लंबे समय तक शुष्क रहने और मानसून के मौसम के दौरान अपर्याप्त वर्षा के कारण कृषि और जल संसाधन संबंधी गंभीर चुनौतियाँ पैदा होती हैं, जिससे फसलें और आजीविका दोनों प्रभावित होती हैं।

उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक पानी की कमी इस क्षेत्र में फसल विफलता, खाद्य असुरक्षा और आर्थिक कठिनाइयों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बनाता है। इन कमजोरियों को दूर करने के लिए, बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लचीलापन बढ़ाने के लिए, सूखे से निपटने की तैयारी, जल संसाधन प्रबंधन और आजीविका विविधीकरण के लिए व्यापक रणनीतियों की आवश्यकता है एवं उक्त प्राकृतिक आपदा में रिस्पांस की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार के लिए ग्राम दिगारा में यह क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पी के मिश्रा सहायक अभियंता भवन विंग लोक निर्माण विभाग से कार्य प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी ली, सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि केंद्र में एक ट्रेनिंग रूम, वीसी रूम, ऑफिस रूम आदि का निर्माण कराया जा रहा है, जो लगभग पूर्णता की ओर है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र माह फरवरी प्रथम सप्ताह में शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, जिला आपदा विशेषज्ञ अजय कुमार यादव, गोविंद कुमार,अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भवन विंग, राम किशोर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story