×

Jhansi News: रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला की जानकारी के लिए स्थापित होगी हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम रहेंगे 24×7 एक्टिव

Jhansi News: डीएम ने कहा कि महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए अतः किसी भी अप्रिय स्थिति में श्रद्धालुओं को ठहराये जाने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 14 Jan 2025 6:53 PM IST
Jhansi News ( Pic- Social- Media)
X

Jhansi News ( Pic- Social- Media) 

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि आगामी 45 दिन बेहद संवेदनशील है। अतः जिसे जो दायित्व दिए जा रहे हैं उनका अक्षरस: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद झॉसी में महाकुंभ मेला की तैयारियों की व्यवस्था के संबंध में अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), प्रभारी अधिकारी बनाया है। यह बात उऩ्होंने महाकुंभ मेले के संबंध में अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में हुई बैठक में कही है। डीएम ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं हेतु अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित कर लें ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके।

चिन्हित किए गए होल्डिंग एरिया में एक हजार से पंद्रह सौ लोगों को ही ठहराया जाए

डीएम ने कहा कि महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए अतः किसी भी अप्रिय स्थिति में श्रद्धालुओं को ठहराये जाने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए जाए। चिन्हित किए गए होल्डिंग एरिया में कम से कम एक हजार से पंद्रह सौ लोग ठहराये जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। चिन्हित किए गए होल्डिंग एरिया का भ्रमण कर लिया जाये, और साफ-सफाई करा ली जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर होल्डिंग एरिया का प्रयोग किया जा सके। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के लिये होल्डिंग एरिया अलग-अलग चिन्हित किए गए है।

हेल्प डेस्क पर बैनर लगवाकर किया जाए प्रचार - प्रसार

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला की जानकारी श्रद्धालुओं को दिए जाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। हेल्प डेस्क पर बड़ा बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि हेल्प डेस्क पर ड्यूटी सतत रूप से जानकार कर्मचारी की ही लगायी जाये। जो सही सूचनाएं प्रसारित कर सके।

स्टेशन पर स्थापित कैमरों का संचालन पुलिस लाइन के कंट्रोल रुम से किया जाए

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर स्थापित समस्त कैमरों का संचालन पुलिस लाइन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जाये जिससे स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों पर सतत रूप से निगरानी रखी जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बस स्टैण्ड एवं जिन स्थानों से प्रयागराज हेतु बस प्रस्थान करती है वहां पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उनका संचालन भी पुलिस लाइन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जाए जिससे बस स्टैण्ड एवं जिन स्थानों से प्रयागराज हेतु बस प्रस्थान करती है, उन पर होने वाली गतिविधियों पर सतत रूप से निगरानी रखी जा सके।

पीआरवी-112 हाइवे पर 24 घंटे भ्रमण पर रहें

उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि महाकुंभ में मुख्य स्नान की तिथियों के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक पीआरबी-112 टीम को 24 घण्टे भ्रमण पर रखा जाए। यदि कहीं भी रुट डिबर्ट किए जाने की आवश्यकता प्रतीत होती है तो तुरन्त सूचना वायरलेंस पर उपलब्ध करायेंगे। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे किसी कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न रहे, प्रोपर रिफलेक्टर लगे हो। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

रेलवे पटरियों पर निगरानी के लिए वॉलंटियर्स बनाए जाएं

डीएम ने पुलिस अधीक्षक नगर निर्देश देते हुए कहा कि जीआरपी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में समय-समय पर चैकिंग करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त रेलवे पटरी के किनारे बसे ग्रामों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर रेलवे पटरियों पर निगरानी रखे जाने हेतु वॉलंटियर्स बनाये जायें। उनके साथ वार्ता कर रेलवे मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। समस्त थानों पर ग्राम प्रधानों एवं सचिव की बैठक कराये एवं सुनिश्चित करें कि यदि कोई भी टैक्सी या वाहन ग्राम से प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा है तो उसका पूर्ण विवरण प्रधान और सचिव के देकर ही ग्राम से वाहर प्रस्थान करेगा।

बैठक में यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, एएसपी शिवम आशुतोष, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एआरएम रेलवे अनिल कुमार श्रीवास्तव, एआर एम परिवहन करीम उल्लाह, एआरटीओ एस के अग्रवाल सहित एनएचएआई एवं ऑटो रिक्शा एसोसिएशन बस ऑपरेटर असोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story