×

Jhansi News: डीएम सख्त, ओवरलोडिंग रोकने को नाका लगाते हुए एमएम-11 की करें जांच, नियम विरुद्ध संचालन पर होगी कार्रवाई

Jhansi News: उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन कि उच्च प्राथमिकता है कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 March 2025 7:33 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन कि उच्च प्राथमिकता है कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जाए। अवैध खनन एवं परिवहन को पूर्णतः रोकने हेतु ऐसे क्षेत्र जहां ओवरलोडिंग की अधिक समस्या है वहां नाका लगाते हुए एमएम-11 की जांच की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीम के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित क्षेत्र के अलग-अलग बालू घाटों अथवा बालू खनन के अन्य संबंधित जगहों का निरीक्षण करें एवं अवैध खनन पाए जाने अथवा नियम विरुद्ध खनन पाए जाने पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान सीमांकन का भी सत्यापन करते हुए अधिक सीमा में खनन पाए जाने पर पेनाल्टी लगाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला खनिज अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि माह फरवरी में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने क्षेत्र में संचालित उपखनिज बालू/मोरम के पट्टों की औचक जांच की। जांच के दौरान पट्टा क्षेत्र में पीटीजेड कैमरा लगा हुआ नहीं पाया गया तथा अवैध खनन कर परिवहन किया जाना भी मौके पर पाया गया। संबंधित पट्टाधारकों के विरुद्ध लगभग 44 लाख रुपए धनराशि अधिरोपित कर वसूल की गई।

इन स्थानों पर पाया गया अवैध खनन

जिला खनिज अधिकारी ने बताया है कि तहसील गरौठा स्थित ग्राम धमनौड, तहसील मऊरानीपुर स्थित ग्राम धवाकर/सितौरा, तहसील मोंठ स्थित ग्राम बधौनिया, तहसील मऊरानीपुर स्थित ग्राम मैलवारा तथा तहसील सदर स्थित ग्राम करगुवां में मौके पर पोकलेन मशीन द्वारा मोरम का अवैध खनन करते हुए पाया गया। एक लिफ्टर और जेसीबी मशीन को सीज़ किया गया। सम्बंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध लगभग 30 लाख रुपए की धनराशि अधिरोपित कर जमा कराई गयीं।

यह अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर देवयानी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story