×

Jhansi News: गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों पर की जाए गैंगेस्टर की कार्रवाई, डीएम का सख़्त निर्देश

Jhansi News Today: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में आए भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Feb 2025 7:13 PM IST
Jhansi News Today DM Strict Instructions to Take Gangster Action Against Those Occupying Land Wrongly
X

Jhansi News Today DM Strict Instructions to Take Gangster Action Against Those Occupying Land Wrongly

Jhansi News Today: झांसी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें। यह बात उन्होंने टहरौली सभागार में आय़ोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कही है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा शिकायत निस्तारण में संवेदनशीलता और दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में आए भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।

उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24 सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की।

निजी भूमि में कहीं कोई तालाब निर्माण नहीं किया

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थी देवेन्द्र कुमार निवासी पण्डवाहा तहसील टहरौली शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षीगण ने स्थित मोजा पण्डवाहा की गाटा न. 596 की भूमि नं 0.433 है0 को प्रभावित करके तीनो विपक्षियों ने श्रेणी 6-1/ अकृषिक भूमि-जलमग्न भूमि में (पोखर) निजी तालाब योजना के अन्तर्गत धनराशि निकलवा कर योजना का दुरुपयोग किया, जब कि विपक्षियो की निजी भूमि में कही कोई तालाब निर्माण नहीं किया गया।

अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अपात्र व्यक्तियों को कर दिए पट्टे

राकेश कुमार शुक्ला निवासी बमनुआ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम बमनुआं तहसील टहरौली से सटा होने के कारण ग्राम के व क्षेत्र के भूमाफियों की निगाहें बमनुआं सड़क किनारे व बंजर बेशकीमती भूमि पर रहीं है। जिसमें ग्राम के पूर्व प्रधान के द्वारा तहसील के अधिकारियों से सांठ- गांठ कर अपात्र व्यक्तियों को आवास व कृषि पटटे गोपनीय तरीके से कर दिए गए।

अधूरी आख्या लगाने पर लेखपाल को नोटिस जारी

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पत्रावली तलब की और लेखपाल दिव्यांशु मिश्रा द्वारा प्रकरण में अधूरी आख्या लगाने और कोई कार्रवाही न करने पर शो-कॉज नोटिस जारी किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया की मौके पर जाकर प्रकरण की समस्त जाँच करते हुए कार्रवाही करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, डीएफओ जे बी शेण्डे, एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story