TRENDING TAGS :
Jhansi News: डीआरएम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - खजुराहो रेलखंड का किया निरीक्षण
Jhansi News:निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन से हुई, जहां श्रीसिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध आवश्यक यात्री सुविधाओं, संरक्षा उपकरणों एवं संचालन व्यवस्था की बारीकी से जांच की।
Jhansi News
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने अपने निर्धारित दौरा निरीक्षण कार्यक्रम के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - खजुराहो रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों, नई संरचनाओं, यात्री सुविधाओं एवं रेलवे परिचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन से हुई, जहां श्रीसिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध आवश्यक यात्री सुविधाओं, संरक्षा उपकरणों एवं संचालन व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इसके पश्चात उन्होंने उदयपुरा साइडिंग और उदयपुरा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नवस्थापित कोर्ड लाइन और मेन लाइन पर स्थित न्यू स्टेशन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद निरीक्षण क्रम में खरगापुर, टीकमगढ़ और छतरपुर स्टेशनों का भी दौरा किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरचना निर्माण कार्यों और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस व्यापक निरीक्षण अभियान में वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजिनीयर रश्मि गौतम सहित, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्रियों की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने एवं रेलवे परिचालन को और सुगम बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सोनागिर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
झांसी। सोनागिर स्टेशन पर वार्षिक जैन मेले के दृष्टिगत निम्नलिखित गाड़ियों को 1 मिनट का अस्थायी ठहराव सोनागिर स्टेशन पर प्रदान किया जा रहा है I यह ठहराव दिनांक 10 से 20 मार्च तक कुल 11 दिन हेतु प्रभावी रहेगा I
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11107/11108 ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 19665/19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 18237/ 18238 कोबरा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (प्रतिदिन) आदि ट्रेनें शामिल है।