TRENDING TAGS :
Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, सुन्दरीकरण कार्य की प्रगति को भी परखा
Jhansi News: प्रवेश द्वार पर शत प्रतिशत टिकट जांच करने तथा ड्राप एंड गो लेन को खाली रखने के निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया जाए।
Jhansi News Today DRM Inspected Veerangna Lakshmibai Station
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ हेतु प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संभावित भीड़ के दृष्टिगत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बात कर उनका फीडबैक लिया। स्टेशन पर मिल रही सुविधाओं पर यात्रियों ने संतोष जताया। तदोपरांत उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के निर्बाध मूवमेंट के दृष्टिगत प्रवेश/निकास पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की परख की। श्री सिन्हा द्वारा स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य / अवसंरचनात्मक कार्यों, निर्माण / सुन्दरीकरण कार्य की प्रगति को भी परखा गया I
श्रीसिन्हा द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल रही मेला स्पेशल के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मेला स्पेशल का भी संचालन किये जाने हेतु अधिकारियों को सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर समय-समय पर भीड़ का जायजा लेने तथा अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया गया। इस संबंध में आरपीएफ और जीआरपी को उपयुक्त स्थानों पर तैनात रहने के आदेश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी खानपान इकाइयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल संचालकों को गुणवत्ता तथा खाद्य सामग्री को निर्धारित दर पर बेचने के सख्त आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त अर्थदंड तथा कार्यवाही की जाएगी I प्रवेश द्वार पर शत प्रतिशत टिकट जांच करने तथा ड्राप एंड गो लेन को खाली रखने के निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया जाए। आरपीएफ तथा वाणिज्य कर्मियों द्वारा यात्रियों को निरंतर गाइड करने के आदेश दिए ।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I