×

Jhansi News: मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला, DRM ने शुरू कराई जांच, इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही तो नहीं

Jhansi News: झांसी-दिल्ली ट्रैक पर एनएमजी स्पेशल का एक वैगन पटरी से उतरा था। सही समय पर पटरी पर लाकर ट्रेनों का संचालन सुचारु किया गया। क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Dec 2024 7:36 PM IST
Jhansi News: मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला, DRM ने शुरू कराई जांच, इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही तो नहीं
X

मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला, DRM ने शुरू कराई जांच, इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही तो नहीं (newstrack)

Jhansi News: झांसी-दिल्ली ट्रैक पर एनएमजी स्पेशल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। समय रहते उसे पटरी पर लाकर ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। क्षतिग्रस्त ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने दी है।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से होकर दिल्ली की ओर जा रही एनएमजी स्पेशल के एक डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रेलवे लाइन पर लगे सीमेंट के स्लीपर भी टूट गए। इसके कारण अप-डाउन रेलवे ट्रैक बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। इस घटना में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।

इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जैसे ही यह स्पेशल ट्रेन सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पास पहुंची, इंजन से जुड़े 11वें वैगन एसडब्ल्यूआर 984248 के चार पहिए एफ केबिन के ठीक सामने पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रेलवे लाइन पर लगे सीमेंट के स्लीपर और बोल्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण अप और डाउन रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। करीब सवा दस बजे मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाया गया। इस दौरान सवा दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस घटना में इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।

दो घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस

रानी कमलापति से हजरतनिजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह साढ़े आठ बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची, लेकिन आगे ट्रैक बाधित होने के कारण ट्रेन को प्लेटफार्म पर ही रोक दिया गया। जब ट्रैक बहाल हुआ तो ट्रेन को दो घंटे की देरी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story