TRENDING TAGS :
Jhansi News: शराब के नशे में चूर कार सवार रसूखदार के बेटे ने दरोगा को उड़ाया,एसएसपी ऑफिस के गेट में मारी टक्कर
Jhansi News: झांसी में रविवार पेज थ्री पार्टी कर वापस लौट रहे एक रसूखदार के शराब के नशे में चूर बेटे ने बेकाबू कार सड़क पर दौड़ाकर ड्यूटी कर वापस आ रहे एक दरोगा को एसएसपी दफ्तर के सामने ही उड़ा दिया।
Jhansi News: एक तरफ यूपी पुलिस लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं झांसी में लगातार चलाए जा रहे इसी अभियान के बाद भी ड्रिंक एंड ड्राइव के बाद लगातार हादसे होते नजर आ रहे हैं। और इसी का सीधा सीधा उदाहरण झांसी में रविवार पेज थ्री पार्टी कर वापस लौट रहे एक रसूखदार के शराब के नशे में चूर बेटे ने बेकाबू कार सड़क पर दौड़ाकर ड्यूटी कर वापस आ रहे एक दरोगा को एसएसपी दफ्तर के सामने ही उड़ा दिया।शराब पीना देश में प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। हालांकि इस कानून का उल्लंघन आम रहा है। आए दिन कोई न कोई मामला ऐसा आता है, जिसमें शराब के नशे में गाड़ी चलाने से या तो खुद चालक हादसे का शिकार हो जाता है या आम जनता को क्षति पहुंचाता है।
झांसी के नवाबाद थाना इलाके के जीवनशाह तिराहा से जेल चौराहे के बीच एक तेज रफ्तार कार चालक आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए भागा। इतना ही नहीं नशे में चूर चालक ने एसएसपी ऑफिस के पास सड़क के बैरेकेटिंग को टक्कर मारकर उड़ा दिया। उसी समय ड्यूटी खत्म करके लौट रहे कंट्रोल रूम प्रभारी सरवर सिंह भी उसकी चपेट में आ गए। दरोगा सरवर सिंह ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तब भागते समय युवक ने कार एसएसपी ऑफिस के बाहर गेट से भिड़ा दी। यहां से गाड़ी बैक करके जेल चौराहे की ओर भागने की कोशिश करने पर कार अनियंत्रित होकर झांसी के व्यस्ततम जिला कलेक्ट्रेट के ऑफिस के ठीक सामने डिवाइडर में भिड़ गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार छोड़कर भाग निकला।
सूचना पर नवाबाद पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। इसी बीच बड़ी संख्या में तमाशबीन भी जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया रात करीब 10 बजे कार सवार युवक सबसे पहले जीवनशाह तिराहे पर दिखा था। यहां से बड़ी स्पीड में लेकर वह कार निकला। कई दोपहिया वाहन उसकी चपेट में आकर घायल हुए हालांकि गनिमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। एसएसपी ऑफिस के पास दरोगा को टक्कर मारने के बाद भी युवक ने कार नहीं रोकी। कार से जो युवक उतरा वह शराब के नशे में होने की वजह से बुरी तरह लड़खड़ा रहा था। उनका कहना है डिवाइडर पर कार के चढ़ने के थोड़ी देर बाद युवक के पिता कई गाड़ियों के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने ही उस युवक को वहां से भगा दिया। कार झांसी के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की बताई जा रही है। पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।