TRENDING TAGS :
Jhansi News: गजब दबंगई! पहले चलाए लट्ठ, पुलिस में शिकायत करने जाने पर चढ़ा दी कार, फिर फूंक दिया घर
Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित रून्द्र करारी में एक महिला को भगा ले जाने और कुछ समय पश्चात वापस आने के बाद से दो पक्षों में रंजिश हो गई थी। आए दिन दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी थी।
Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रुद्ध करारी में पुरानी रंजिश में गजब दबंगई देखने को मिली जब पहले दो पक्षों में लाठी डंडे चले। थाने में सूचना देकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर चार पहिया गाड़ी चढ़ा दी, इतना ही नहीं चार पहिया गाड़ी व कच्चे मकान में आग लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम में कई लोग घायल हुए हैं।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित रून्द्र करारी में एक महिला को भगा ले जाने और कुछ समय पश्चात वापस आने के बाद से दो पक्षों में रंजिश हो गई थी। आए दिन दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी थी। गाँव के रहने वाले अन्नू व करतार ने बताया कि वह मंगलवार को दिन में उनके गाँव के कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। जब वह घटना की शिकायत करने थाने जा रहे थे, तो गाँव के बाहर ही एक मोड़ पर सामने से आ रहे दूसरे पक्ष के मास्टर, राघवेन्द्र व कपिल ने अपनी चार पहिया गाड़ी से उन्हें कुचलने का प्रयास करते हुए टक्कर मार दी। जब उलाहना दिया तो दोनों पक्षों में फिर मारपीट हो गई।
उधर, राघवेन्द्र का आरोप है कि विपक्षियों ने उनकी सफारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे जलाने का प्रयास किया, साथ ही गाँव में उनकी एक दुकान व कच्चे मकान को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गई, मगर उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
वहीं अन्नू व करतार ने बताया कि दूसरे पक्ष ने उन्हें फँसाने के लिए जानबूझ कर अपनी चार पहिया गाड़ी में तोड़फोड़ की और बाद में गुमटी में रखी गुटखा, नमकीन आदि की दुकान में आग लगा दी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों में गाली-गलौज होते हुए जमकर लाठियाँ चलीं। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट व आगजनी की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार व अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुँच गया। हंगामा कर रहे दोनों पक्षों को किसी प्रकार शान्त कराया गया। सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित तहरीर दी है।