×

Jhansi News: छह मार्च को होगी आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी, लाटरी स्थल पर रहेंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध

Jhansi News: आवेदकों को अवगत कराना है कि ई-लॉटरी हेतु उक्त तिथि, समय व स्थल पर अपनी फोटोयुक्त मूल आई0डी0 एवं फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप लेकर ही प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Gaurav kushwaha
Published on: 3 March 2025 9:40 PM IST
Jhansi News: छह मार्च को होगी आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी, लाटरी स्थल पर रहेंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध
X

Jhansi News

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने छह मार्च को आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया हेतु आज भोजला मंडी का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी / लाईसेंस प्राधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु जनपद की आबकारी दुकानों के स्थायी व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी की प्रकिया संचालित है। उक्त ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, व भांग की फुटकर आबकारी दुकानों के चयन हेतु छह मार्च 2025 को समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक भोजला मंडी, गेट नम्बर-2, सी श्रेणी की दुकानों के शेड में किया जाना प्रस्तावित है।

आप सभी आवेदकों को अवगत कराना है कि ई-लॉटरी हेतु उक्त तिथि, समय व स्थल पर अपनी फोटोयुक्त मूल आई0डी0 एवं फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप लेकर ही प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपरिर्हाय स्थिति में आवेदक की अनुपस्थिति में आवेदक द्वारा अपने फोटोयुक्त पंजीकरण रसीद, मूल आधार कार्ड के साथ अधिकृत प्रतिनिधि स्वयं का फोटोयुक्त पहचान पत्र सहित अधिकार पत्र ले आने पर प्रवेश दिया जा सकता है।

स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवांछनीय/विधि विरुद्ध वस्तुओं जैसे शस्त्र/औजार आदि के साथ ई-लॉटरी स्थल पर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी लिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई- लॉटरी परिसर में प्रवेश न करें, महिला आवेदक की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी।

मौके पर वर्ष पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी मोहम्मद आसिफ खान, जिला आबकारी अधिकारी मनीष गुप्ता, मंडी सचिव बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story