TRENDING TAGS :
Jhansi Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, दो घायल, तीन गिरफ्तार
Jhansi News: पुलिस और बदमोशों के झांसी में भीषण मुठभेड़ हो गया। वहीं सूचना मिली कि झाँसी-ग्वालियर हाइवे, सनफ्रान सिटी के सामने, अंजनी माता रोड, मरघटा के पास तीन बदमाश खड़े हैं।
Jhansi News: झांसी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से असलहे व चोरी की सामग्री बरामद की गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर स्वॉट टीम और कोतवाली पुलिस शातिर अपराधियों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि झाँसी-ग्वालियर हाइवे, सनफ्रान सिटी के सामने, अंजनी माता रोड, मरघटा के पास तीन बदमाश खड़े हैं। वह बड़ी वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर गई पुलिस को देख बदमाशों ने गोली चलाना शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक गोली लगने से समथर थाना क्षेत्र के बउआखेड़ा निवासी आनंद अहिरवार और टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धुरवई निवासी दीपक कुशवाहा घायल हो गए। जबकि घेराबंदी कर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा नईबस्ती निवासी सोनू रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, मिस कारतूस, छह लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण, एक लाख सौ रुपए, चोरी की मोटर साइकिल आदि सामग्री बरामद की गई।
चेकिंग में पकड़ा गया 70 लाख से अधिक कैश
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अशोक होटल तिराहा पर एक युवक को दबोच लिया। इसके पास से 70 लाख 56 हजार चार सौ नगदी व चार सौ 36 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में नवाबाद प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह मय स्टॉफ और एसएएफ टीम अपने साथियों के साथ अशोक होटल तिराहा के पास संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी थी, तभी सूचना मिली कि शहर से एक युवक टैम्पो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है। इसके पास सोना व कैश है।
सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम शांति करार निवासी शंकरपुरा करौल बाग दिल्ली बताया है। इसके बाद युवक को मय बैग समेत थाना लाया गया। यहां बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर से 70 लाख 56 हजार चार सौ नगदी, चार सौ छत्तीस.पांच सौ ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बतायी गई। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि यह पैसा व सोना झांसी के व्यापारियों का है। वह दिल्ली ले जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही आयकर विभाग व व्यापार कर विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।