TRENDING TAGS :
Jhansi News: कारगिल विजय दिवस पर निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Jhansi News: कैडेटस द्वारा बटालियन परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षों की सुरक्षा हेतु पौधे के चारों ओर बाड़ लगाई गई
Jhansi News: आज 56 यूपी एनसीसी झॅासी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । कैडेटस द्वारा बटालियन परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षों की सुरक्षा हेतु पौधे के चारों ओर बाड़ लगाई गई ।
निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
इसके अतिरिक्त कैडेटस द्वारा कागरिल दिवस पर निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तदोपरान्त अलग-अलग टोली में कैडेटस झांसी के विभिन्न स्थानों पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । सेना द्वारा आयोजित हाथी ग्राउण्ड पर वार मेमोरियल पर रीथ लेयिंग सेरेमनी में 30 कैडेटस सम्मिलित हुए एवं शहीदों को श्रद्धांजली दी गई । इस कार्यक्रम के मुख्य जीओसी 31 आर्मड डिव रहे । इसके अतिरिक्त कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार एवं झांॅसी किले में आयोजित कार्यक्रम में भी कैडेटस सम्मिलित हुए ।
सर्वोच्च बलिदान के बल पर ही कारगिल विजय प्राप्त की
हाथी ग्राउण्ड पर सेना द्वारा आयोजित इक्युपमैन्ट डिस्प्ले प्रदर्शनी में जाकर सेना के विभिन्न उपकरणों का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की । उक्त कार्यक्रम में कैडेटस ने भरपूर उत्साह एवं जोश से भाग लिया । उक्त अवसर पर जीओसी ने एनसीसी कैडेटस से परस्पर वार्ता करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । मध्यान्तर में बटालियन परिसर में कारगिल वार के वेटरन सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन राजवीर सिंह को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । उनके द्वारा कारगिल युद्ध के संस्मरणों को कैडेटस के साथ साझा किया । उक्त अवसर पर कैम्प कमाण्डैन्ट कर्नल प्रशान्त कक्कड़ द्वारा भी कारगिल युद्ध की परिस्थितियों के बारे में वृहद रूप से कैडेटस से चर्चा की एवं बताया कि जवानों द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के बल पर ही हमने कारगिल विजय प्राप्त की । इसके उपरान्त दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी गई ।कार्यक्रम का संचालन कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन विजय कुमार यादव एवं आभार सूबेदार मेजर जय प्रकाश द्वारा किया गया।
यह अफसर रहे मौजूद
उक्त अवसर पर कैप्टन विकाश वर्मा, ले0 नीलम सिंह, ले0 सन्तोष कुमार गुप्ता, सूबेदार नेत्र पाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार इन्द्र देव, बीएचएम कुलविन्दर सिंह सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविन्द विश्वकर्मा, आनन्द सीरौठिया एवं श्रीचन्द्र उपस्थित रहे ।