Jhansi News: बुलेट हो जाएगी हर ट्रेन, जानिये ये कौन सा स्विच है

Jhansi News: रेलवे ट्रैक पर टी डब्ल्यूएस (थिक वेब स्विच) पॉइंट मशीन लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। TWS (थिक वैब स्विच) के लगने पर ट्रेनों की गति के साथ सुरक्षा बढ़ेगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Sep 2024 4:31 PM GMT
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: झांसी मंडल के रेलवे ट्रैक पर टी डब्ल्यूएस (थिक वेब स्विच) पॉइंट मशीन लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। TWS (थिक वैब स्विच) के लगने पर ट्रेनों की गति के साथ सुरक्षा बढ़ेगी। इससे ट्रेनों की स्पीड 160 किमी हो सकेगी।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया और वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पटरियों में ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं, अभी तक उसमें परंपरागत स्विच का प्रयोग होता रहा है।

लेकिन अब थिक वैब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है। थिक वैब स्विच (TWS) लगाने का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक ले जाना है, जिसे भविष्य में 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी। इसके साथ ही ट्रेनों के संचालन के दौरान इस नई तकनीकी के प्रयोग से कंपन भी कम होता है।

इस संबंध में पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में झांसी मंडल में विभिन्न रेल यार्ड तथा टर्न आउट लोकेशनों में कुल 199 TWS (थिक वैब स्विच) लगाये गये थे और वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त 2024 तक 92 TWS (थिक वैब स्विच) लगाए जा चुके हैं। TWS (थिक वैब स्विच) ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है। इस नई तकनीक के प्रयोग से टर्न आउट समबन्धित फेलियर न के बराबर रह जाते है, साथ ही साथ इस पर अनुरक्षण व्यय भी पहले की तुलना में कम आता है। संरक्षा की दृष्टि से यह आधुनिकतम प्रणाली अत्त्यधिक विश्वशनीय पायी गई है, जो की शुरुवाती गति बढ़ाने में सहयोगी साबित होता है।

फुटओवर ब्रिज पर एस्केलेटर के कार्यों को देखा

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं की प्राथमिकताओं के क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था को देखा गया तदुपरांत वॉशिंग पिट का निरीक्षण किया गया। वाशिंग पिट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांद्रा एक्सप्रेस के अनुरक्षण तथा सफाई कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के साथ-साथ नए फुट ओवर ब्रिज पर एस्केलेटर का कार्य देखा और पूर्ण संरक्षा सहित शीघ्रता से संपन्न करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एस सी निरंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स) जे संजय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव अवस्थी आदि उपस्थित रहे I

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story