×

Jhansi News: छापेमारी में मदिरापान करते पकड़े गए 23 शराबी, आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आबकारी विभाग की राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने की सलाह दी।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Nov 2024 4:00 PM IST
Excise and Police department team raided 229 places of illegal liquor manufacturing
X

आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने अवैध शराब निर्माण के 229 ठिकानों पर मारे छापे: Photo- Newstrack

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में माह अक्टूबर में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा बीते एक सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की और अभियान की जानकारी ली। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा पान करने वालों पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आबकारी विभाग की राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार प्रतिबंधित हैं। विभागीय अधिकारी व पुलिस हुक्का बार के संचालन को सख्ती से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि जनपद में बैंक्वेट हॉल, बारात घर व पार्टी लॉन में एक दिवसीय शराब पार्टी आयोजित करने हेतु आबकारी विभाग में ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करें, बिना लाइसेंस शराब पार्टी आयोजित करने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने से कहा कि जनपद में स्थित समस्त होटल/ रेस्टोरेंट के मैनेजर/स्वामी व राष्ट्रीय/राज्यीय राजमार्ग पर बने ढोबों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में बिना वैध लाइसेंस के मदिरा ना परोसी/पिलाई जाए और ना ही बिना लाइसेंस के कोई शराब पार्टी आयोजित की जाए।यदि निरीक्षण के दौरान ऐसा होता पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लगातार जांच किए जाने के भी निर्देश दिए और कहा कि नशीली दवाओं के इस्तेमाल और मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में भी लगातार छापामार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।


अब तक 23 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करते पकड़े जाने पर की कार्रवाही

जिलाधिकारी ने विभागीय समीक्षा के दौरान अपील करते हुए कहा की यदि शराब का सेवन करना है तो सरकारी शराब की दुकान से ही निर्धारित मूल्य पर क्यू0आर0 कोड युक्त शराब खरीदें। कतिपय व्यक्तियों एवं अवैध शराब जहरीली हो सकती है, इसकी अल्प मात्रा के सेवन से आँखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने जनपद के समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित करते हुए कहा की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि दुकान के बाहर सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों को चिह्नित किया जा सके। उन्होंने टीम द्वारा अब तक 23 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करते पकड़े जाने पर की गई कार्रवाही पर संतोष व्यक्त किया।

त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित पांच टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बीते एक सप्ताह में जनपद के विभिन्न संदिग्ध स्थलों कबूतरा डेरा तेंदोल, मथुरापुरा (भट्टागांव), दासना, अशोकनगर, जखनवारा, झबरा, जखनवारा, परगहना, मगरवारा, पलरा, भगवन्तपुरा, लक्ष्मणपुरा, ग्राम बिजना, कचनेव, सिमथरी, सिजारी खुर्द, पचवारा, हंसारी गैस गोदाम, पोलेबाबा, गणेश चौराहा, चिरगांव रेलवे क्रॉसिंग, डेलीग्राम, ग्रासलैंड, करारी, हड्डीघर, स्टेशन रोड बरूआसागर, मंसिल माता बरूआसागर, कंपनी बाग बरूआसागर, पुनावली पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 229 छापे डालकर 2107.40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 3600 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनमें से 02 अभियुक्तों को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 37 अभियोग पंजीकृत किए गये।

गाड़ी के वाहनों की भी की गई चेकिंग

साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए सत्यापन किया गया एवं जनपद के थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण किया गया तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढाबों की चेकिंग की गई एवं जी.एस.टी. विभाग के साथ संयुक्त रूप से जाने वाले वाहनों की चेकिंग की।

इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी झांसी, सिटी मजिस्ट्रेट झांसी व पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर झांसी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों इलाहाबाद बैंक चौराहा, जीवनशाह चौराहा, परशुराम चौराहा, सदर बाजार, मेडिकल कॉलेज आदि स्थानों पर मदिरापान करने वाले व्यक्तियों को नवाबाद पुलिस और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा हिरासत में लेकर नवाबाद थाने में विधिक कार्यवाही की गई और दुकानदारों के साथ उपस्थित लोगों को भी हिदायत दी गई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान करने वाले, ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित किए जाने की संभावना है या भंडारण है।

उन स्थानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अवैध शराब के निर्माण के अड्डों को नष्ट कर दिया जाए ताकि भविष्य में शराब निर्मित ना की जा सके। इस मौके पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम को किए गए कार्य पर बधाई देते हुए आगे भी इसी मनोयोग से काम करने की सलाह दी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story