TRENDING TAGS :
Jhansi News: किसान दिवस में अनुपस्थित रहे अधीक्षक नारायण बाग, वेतन रोका
Jhansi News: किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग एवं कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बुवाई के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं नहर का संचालन पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाए।
Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किसान दिवस की बैठक में अनुपस्थित रहने नारायण बाग अधीक्षक प्रशांत सिंह के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने वेतन रोकने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से अफसरों में हड़कंप मच गया। यह आदेश विकास भवन सभागार में किसान दिवस पर आयोजित बैठक में दिए हैं।
अब नहीं होगी कोई भी समस्या
किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग एवं कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बुवाई के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं नहर का संचालन पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाए। इसके अतिरिक्त यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित निदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित समस्त किसानों एवं प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी।
काला बाजारी और ओवर रेटिंग रोकी जाए
उन्होंने बताया की काला बाजारी एवं ओवर रेटिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए केंद्र पर पहुंचते ही खाद की बोरियों की गिनती कर स्टाक सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई खाद वितरण की समस्या है तो अवश्य सूचनाओं का आदान प्रदान करें ताकि संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
जनपद में खोले गए 33 मूंगफली क्रय केंद्र
जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि इस वर्ष की मांग के अनुसार जनपद में 33 मूंगफली क्रय केंद्र खोले गए हैं। तहसील झाँसी में 08,मोंठ में 08, गरौठा में 08, टहरोली में 07 एवं तहसील मऊरानीपुर में 02 मूंगफली क्रेय केंद्र खोले गए हैं।
अब तक 167 पराली जलाने की हो चुकी हैं घटनाएं
उन्होंने कहा की एनजीटी के द्वारा पराली जलाए जाने की घटनाओं पर अर्थदण्ड दोगुना कर दिया गया है। अतः किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर दोगुना अर्थदण्ड कड़ाई से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा की जनपद में अब तक 167 पराली जलाए जाने की घटनाएँ हो गई हैं। बैठक में किसानों को अस्थाई विद्युत संयोजन कनेक्शन के संबंध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण श्री रमाकांत दीक्षित ने बताया किसान को लगभग 5500/- रुपये जमा करने होंगे।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक में कमलेश लम्बदार, महेन्द्र शर्मा, अविनाश भार्गव गढ़मऊ, गुलाब सिंह बरगढ़, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय रामपुरा, राजेश यादव बिरगुआं, जगत पाल मिश्रा टहरौली, सुरेंद्र कुमार पुरातनी आदि किसानों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उप कृषि निदेशक एम पी सिंह, ज़िला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत रमाकांत दीक्षित, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।