×

Jhansi News: लोको पायलट के परिवार को किया सम्मानित, प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

Jhansi News: संगोष्ठी के दौरान लोको पायलट के बच्चों की लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 28 Dec 2024 9:46 PM IST
Family of loco pilot awarded, children participating in the competition Painting Contest
X

Family of loco pilot awarded- (Photo- Newstrack)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आर डी मौर्य की अध्यक्षता में डीजल शेड में लोको पायलट परिवार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान पिछले दो माह में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट जिन्होंने संरक्षा सुनिश्चित करने में उत्कृष्ट कार्य किया।

14 लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों को किया सम्मानित

ऐसे 14 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को उनकी फैमिली के साथ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के दौरान लोको पायलट के बच्चों की लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


संगोष्ठी में नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की कोहरे के दौरान ड्यूटी हेतु आवश्यक नियम एवं सावधानियां और उनके परिवार को के स्वस्थ माहौल एवं सहयोग को चिन्हित करते हुए प्रदर्शित किया।

इस दौरान लोको पायलट परिवार का उनकी ड्यूटी के लिए महत्व पूर्ण योगदान को प्रदर्शित करते हुए फास्टेस्ट फिंगर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रथम पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया।

लोको पायलट परिवार संगोष्ठी का किया आयोजन

संगोष्ठी में 48 रनिंग परिवार, 80 लोको पायलट/ सहायक लोको पायलट व दस सीएलआई मौजूद रहे। गोष्ठी में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, परिचालन शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, डीजल शेड सतीश कुमार निरंजन, सहायक मंडल बिजली इंजीनियर, परिचालन के शुक्ला एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story