×

Jhansi Crime News: झांसी के नामी ज्वेलर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पैसे लिए 20 के और बेचा 18 कैरेट का गोल्ड

Jhansi Crime News: झांसी के चर्चित ज्वेलर पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ग्राहक ने संबंधित मामले की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की। साथ ही, ज्वेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

B.K Kushwaha
Published on: 30 Oct 2023 3:46 PM IST
X

पीड़ित राहुल यादव (Social Media) 

Jhansi Crime News: झांसी के चर्चित ज्वेलर पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ग्राहक ने संबंधित मामले की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की। साथ ही, ज्वेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

क्या है मामला?

झांसी कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा निवासी राहुल यादव ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि, मानिक चौक स्थित पीएस ज्वैलर्स (PS Jewellers) से कुछ वर्षों से आभूषण खरीदता आ रहा है। आरोप है कि, हाल ही में उसने जो आभूषण ख़रीदे उनकी जांच करवाने पर वह 20 कैरेट की बजाय 18 कैरेट का गोल्ड निकला। जबकि, ज्वेलर ने कीमत 20 कैरेट के लिए। पीड़ित ने आगे कहा, अब तक उसने कई लाख के जेवर उक्त दुकान से खरीदे हैं। इनके बिल भी उसके पास है। राहुल यादव का कहना है, अब वह धोखाधड़ी करने वाले ज्वेलर के खिलाफ कार्यवाही चाहता है। ताकि, वह लोगों का भरोसा न तोड़ सके। उसे सबक मिले।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story