×

Jhansi: 26 दिन में करोड़ों की शराब पी गए शौकीन, बढ़ रही सरकार की आमदनी

Jhansi: सेहत के लिए हानिकारक मानी जाने वाली शराब सरकार के लिए फायदे का सौदा बनती जा रही है। इसकी खपत दिनों दिन बढ़ रही है औऱ सरकार की आमदनी भी।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Aug 2024 5:50 PM IST
jhansi news
X

झांसी में 26 दिन में करोड़ों की शराब पी गए शौकीन (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है औऱ बात झांसी वालों की हो तो क्या कहने। शराब के शौकीन सरकार की कमाई बढ़ाने में लगे हैं। सामाजिक रुप से बुरी कह जाने वाली शराब और बीयर पर लोगों का खर्चा जमकर बढ़ा है। शराब की दुकानों के इस साल का ठेका पूरा हो चुका है। अगस्त माह के 26 दिनों में 35.88 करोड़ से अधिक की शराब व बीयर की बिक्री हुई है।

सेहत के लिए हानिकारक मानी जाने वाली शराब सरकार के लिए फायदे का सौदा बनती जा रही है। इसकी खपत दिनों दिन बढ़ रही है औऱ सरकार की आमदनी भी। झांसी जिले में एक अगस्त से 26 अगस्त तक यानि 26 दिनों में करीब 35.88 करोड़ रुपए तो यहां के शौकीनों ने शराब व बीयर पर खर्च कर दिए। यह पैसा सरकार की जेब में गए। पिछले साल के मुकाबले में यह करीब 106.85 फीसदी अधिक है। शराब सामाजिक बुराई भी है और इसे बंद करने की समय समय पर मांग भी उठती रहती है। बावजूद इसके झांसी जिले में हर माह शराब के शौकीनों का संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।

आबकारी विभाग के मुताबिक अंग्रेजी शराब बढ़ी तो देशी मदिरा की खपत भी अधिक हो गई है। अकेले अगस्त 2023 में सात लाख 79 हजार पांच सौ सोलह लीट देशी सऱाब की बिक्री जो इस वर्ष 2024 यानि मात्र अगस्त माह में आठ लाख 59 हजार तीन सौ 98 लीटर बिक चुकी है। अभी साल खत्म होने चार माह से ज्यादा समय बाकी है। अंग्रेजी शराब की अगस्त वर्ष 2023 में एक लाख 64 हजार 698 बोतल, बीयर में चार लाख 77 हजार 245 केन गटक गए हैं। इसी तरह 26 अगस्त 2024 तक विदेशी शराब की एक लाख 78 हजार छह सौ 19 और पांच लाख 82 हजार सात सौ 62 केन गटक गए हैं। सूत्रों का कहना है कि 26 दिनों में देशी शराब की बिक्री 110.25 प्रतिशत, विदेशी मदिरा की 108.45 प्रतिशत और बीयर की 122. 11 प्रतिशत बिक्री हुई है। अंग्रेजी शराब की खपत भी बढ़ी पर देशी शराब से अब भी काफी पीछे चल रही है।

इनका कहना है....

मनीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी झांसी ने कहा कि शराब की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। साल पूरा होने में काफी दिन बाकी है। अगस्त माह में 35.88 करोड़ का राजस्व मिला है। 26 दिनों की शराब व बीयर की बिक्री 106.85 प्रतिशत हुई है। शिकायत मिलने पर अधिकृत दुकान वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story