×

Jhansi News: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने जहर खाकर जान दे दी

Jhansi News: परिजनों का कहना है कि राजेश के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक बंगरा से एक लाख पचासी हजार का केसीसी ऋण था।

B.K Kushwaha
Published on: 8 Nov 2023 10:29 PM IST
Farmer troubled by financial crisis commits suicide by consuming poison
X

Farmer troubled by financial crisis commits suicide by consuming poison

Jhansi News: आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरा में राजेश कुमार प्रजापति परिवार समेत रहता था। बीती शाम राजेश कुमार ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी जान चली गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का कहना है कि किसान राजेश कुमार प्रजापति 7 बीघा का किसान था। पत्नी मुन्नी देवी सहित चार बच्चों की जिम्मेदारी थी, जिसमें एक लड़का और एक लड़की की शादी हो गई थी। छोटी लड़की की शादी करनी थी, लड़की के लिए घर देख रहा था। लगातार कई सालों से खेतों में फसले नहीं हो रही थी।

परिजनों का कहना है कि राजेश के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक बंगरा से एक लाख पचासी हजार का केसीसी ऋण था। अस्सी हजार लगभग साहूकारों का कर्ज था। इस वर्ष खेतों में मूंगफली की फसल बोए था, तिली उर्द मूंग की फसल नष्ट हो गई थी। मूंगफली की भी फसल खराब थी। बड़े पुत्र शैंकी ने बताया पिताजी कई दिनों से परेशान थे। बैंकों का दबाव आ रहा था। पिता शाम को खेत से घर पर आए और आराम करने के लिए चारपाई पर लेट गए। शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कांग्रेस के किसान नेता परिजनों से की मुलाकात

पुत्र शैंकी ने बताया उनकी जेब में कीटनाशक दवा की शीशी मिली थी। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही यूपी कांग्रेस के किसान प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया कमलेश राजेश शेंकि हरिशंकर जय राम हरि ओम पवन ओम प्रकाश प्यारेलाल बेधड़क पवन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story