TRENDING TAGS :
Jhansi News: फसल बर्बाद होने पर किसानों ने दिया धरना, की मुआवजे की मांग
Jhansi News: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज तहसील प्रांगण में ज्ञापन भेजा।
झांसी में फसल बर्बाद होने पर किसानों ने दिया धरना (न्यूजट्रैक)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त और जिला अधिकारी झांसी को ज्ञापन भेजा। लगातार कई दिनों से हो रही बे मौसम बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान के चलते जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में किसानों के खेतों में बोई चना मटर राई गेहूं मसूर की फसले नष्ट हो गई, किसानों की लागत मेहनत सब डूब गई कुदरत के कहर से किसान पस्त हो गया है।
आज कांग्रेस नेता शिव नारायण के साथ सैकड़ो किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया इसके पहले खरीफ की भी फसल नष्ट हो गई थी। अब रबी की फसल नष्ट हो गई है। महंगी लागत लगाई थी बड़ी मेहनत से रात दिन खेतों की रखवाली करके फसलों को बचाया था। जब फसले पक रही थी उसी समय भगवान ने हम लोगों पर कहर बरपा दिया जिससे हम लोगों के ऊपर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है कैसे परिवार का पालेंगे कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे कैसे कर्जा चुकाएंगे चारों ओर से आफत की मार पड़ी है हम लोगों पर रहम किया जाए।
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से मांग की है कि हमारे खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर हम लोगों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिया जाए दूसरी मांग है हम लोगों का किसान कर्ज माफ किया जाए सभी प्रकार की सरकारी ऋण वसूली पर रोक लगा दी जाए और हमारे बुंदेलखंड के किसानों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार मदद के लिए एक विशेष पैकेज जारी करें। जिससे हम लोगों को मदद मिल सके और हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा आज उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया टूट गया है भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है इस संकट की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार को अविलंब 72 घंटे में किसानों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम देना चाहिए साथ में सरकारी ऋण वसूली पर रोक लगाई जाए और बुंदेलखंड के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। इस मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया मोहित सिंह यादव प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव सोनू कुशवाहा रामाधार निषाद पूर्व प्रधान करन सिंह कंजा रामचंद्र बुढ़िया पंचम सिंह, भानु प्रताप सिंह गंधर्व सिंह, मंखन सिंह, अजय सिंह,मंगल सिंह, भुपत देवी, भगवान दास कुशवाहा, मातादीन कुशवाहा, शिशुपाल सिंह, हलके कोरी, महेंद्र सिंह, काशी प्रसाद बुढ़िया, संजय सिंह, रति देवी, बृजनंदन, मोहम्मद लइक, रामरतन और चरणदास सहित सैकड़ों किसान उपस्थित है।