Jhansi News: जाति छिपाकर दो बच्चों के बाप ने कर ली शादी, पीड़िता को अब तक नहीं मिला न्याय, सीएम पोर्टल पर कर दी शिकायत

Jhansi News: महिला का कहना है कि इस युवक ने उसके मोबाइल से उसकी प्राइवेट फोटो वीडियो निकाल ली और उसी को वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 April 2025 7:38 PM IST
Two childrens father took marriage after caste, victim has not received justice yet
X

जाति छिपाकर दो बच्चों के बाप ने कर ली शादी, पीड़िता को अब तक नहीं मिला न्याय (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। दो बच्चों के बाप ने जाति छिपाकर एक युवती से मंदिर में शादी कर ली। विरोध करने पर युवती का गर्भपात कराकर उसे घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना झांसी व ललितपुर पुलिस को दी मगर उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है। पीड़िता ने सीएम पोर्टल से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।

ललितपुर निवासी एक महिला ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार करते हुए फोटो वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि झांसी निवासी युवक कमलेश प्रजापति (काल्पनिक नाम) जो खुद को कमलेश यादव (काल्पनिक नाम ) बताता था कि झांसी मेडिकल कॉलेज के पास पैथोलॉजी लैब है और जिला ललितपुर में सरकारी अस्पताल के पास उसका हॉस्पिटल है। उसने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के पास ही उसका घर है। इसके चलते उस युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवती ने बताया कि वह इसे भाई बोलती थी। एक दिन उसका मोबाइल खराब होने पर उस युवक को उसने मोबाइल फोन सही कराने को दिया।

रेलवे कालोनी स्थित मंदिर में ले जाकर की थी शादी

महिला का कहना है कि इस युवक ने उसके मोबाइल से उसकी प्राइवेट फोटो वीडियो निकाल ली और उसी को वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे यह भी बात छिपाई कि वह शादी शुदा ओर दो बच्चों का बाप है। जब वह गर्भवती हो गई तो युवक उसे झांसी रेलवे कॉलोनी स्थित एक मंदिर ले गया जहां उससे शादी कर ली और घर ले गया। घर रहने पर कुछ दिन बाद पता चला युवक ने उससे जाति छिपाकर खुद को यादव बता कर उससे शादी की ओर यह भी बात छिपाई कि वह शादी शुदा है।

जबरन दवा खिलाकर करा दिया था गर्भपात

युवती का आरोप है कि युवक ने उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया ओर अब उसे घर से भी निकाल दिया। वह कई बार झांसी ओर ललितपुर के थाने में शिकायत कर चुकी है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story