×

Jhansi News: मिया-बीबी में हुआ झगड़ा, मिया ने तेजाब पीकर दे दी जान

Jhansi News: बीबी के झगड़े से परेशान होकर मिया ने तेजाब का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

B.K Kushwaha
Published on: 5 Oct 2023 10:17 PM IST (Updated on: 5 Oct 2023 10:17 PM IST)
There was a fight between Mia and Bibi in Jhansi, Mia committed suicide by drinking acid
X

झाँसी में मिया-बीबी में हुआ झगड़ा, मिया ने तेजाब पीकर दे दी जान: Photo-Newstrack

Jhansi News: बीबी के झगड़े से परेशान होकर मिया ने तेजाब का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर निवासी अफजल कुरैशी पेटिंग का काम करता था। परिजनों के मुताबिक अफजल शराब पीने का आदी हो गया था। जिस कारण अक्सर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता था। विगत दिवस भी शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। जिससे गुस्से में आकर अफजल ने तेजाब का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ट्रेन में महिला यात्री ने तोड़ा दम, 10 माह पहले हुई थी शादी

ट्रेन में भोपाल से झाँसी आ रही एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले झाँसी में उसे उपचार मिलता उसकी मौत हो गई। झाँसी पहुंचने पर उसके शव को ट्रेन से उतारा और फिर पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार में रहने वाली दीक्षा वर्मा की शादी लगभग 10 माह पहले संदीप के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक संदीप दो वर्ष पहले उरई में फल का ठेला लगाता था। लेकिन ससुरालवालों की कहने पर वह पत्नी को लेकर भोपाल में अपने साढू भाई पास चला गया। जहां भी वह हाथ का ठेला लगा रहा था। पिछले दिनों दीक्षा की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल से उपचार दिलाया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

परेशान होकर वह उसे लेकर ट्रेन से झांसी आ रहा था। ट्रेन जब बबीना रेलवे स्टेशन के पास थी तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। झांसी पहुंचने पर उसे उपचार मिलता उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया है।

विषाक्त खाने से 24 वर्षीय अविवाहित युवक की मौत

पिछले दिनों युवक ने विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटालिया बाजा में रहने वाला लगभग 24 वर्षीय नरेन्द्र राजपूत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक वह शराब पीने का भी आदी हो गया था। कई बार परिवार के सदस्यों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई हल नहीं निकला। 3 तारीख को उसने विषाक्त खा लिया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए हमीरपुर जिले में भर्ती कराया गया।

जहां से हालत में सुधार होने के कारण उसे वापस घर ले गए। इसके बाद पुनः उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उसकी उपचार के दौरान आखिर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story