TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर फेंका ज्वलन पदार्थ, पांच झुलसे

Jhansi News: दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर नगर के मुख्य मार्ग पर एकत्रित हो गए। आपस में गर्मा-गर्मी होने लगी। भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को अपने काबू में किया और भीड़ हटाई।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Oct 2024 10:26 PM IST
Jhansi News ( Pic-  Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic-  Newstrack)

Jhansi News: बुधवार की शाम डाकखाना के पास वाहन बैक करने को लेकर स्क्रैप व्यापारियों के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ज्वलन पदार्थ फेंक दिया। जिससे पांच लोग झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और घायलों को मोंठ सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित डाकखाना के पास दो स्क्रैप व्यापारियों की दुकान हैं। राजकुमार पांडेय की दुकान आगे तथा सतीश कुमार बुधौलिया की दुकान पीछे की ओर स्थित है। सतीश बुधौलिया ने मजदूरों की सहायता से एक वाहन लोड कराया। जब वाहन चालक अपनी गाड़ी बैक कर रहा था। इसी दौरान दोनों दुकानदारों में कहासुनी हो गई। एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे और जल्द ही यह मामला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े और जमकर लात-घूंसे चलने लगे। दोनों ओर के लोग एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए।

उन्होंने एक दूसरे पर ज्वलन पदार्थ फेंक दिया, जिसमें पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मोंठ कोतवाल दिनेश कुरील को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया। घायलों में पहले पक्ष में मोंठ थाना क्षेत्र के लालनपुरा निवासी रामकुमार पांडेय (55), राजकुमार पांडेय (52), दूसरे पक्ष से सतीश कुमार (48), मनीष बुधौलिया (42) व अंश बुधौलिया (16) निवासी डाकखाना के पास तथा अमजद खान (45) निवासी वेदनगर शामिल है। इनमें से अंश के अलावा सभी की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उधर, देररात दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर नगर के मुख्य मार्ग पर एकत्रित हो गए। आपस में गर्मा-गर्मी होने लगी। भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को अपने काबू में किया और भीड़ हटाई।

एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

राजकुमार पांडेय ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अपनी दुकान आर.के .ट्रेडर्स पर बैठे हुए थे। तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए लोहे के सरिया से मारपीट कर दी तथा हम दोनों भाइयों के ऊपर तेजाब डाल दिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त लोगों की दुकान का एक वीडियो उन्होंने पुलिस को दे दिया था। तभी से आरोपी उनसे रंजिश मानने लगे थे और कई बार उनका विवाद भी हो चुका है। कहा कि विपक्षियों ने वाहन से उनकी दुकान में टक्कर मार दी थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए थे।

वहीं दूसरे पक्ष के सतीश कुमार बुधौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भी कबाड़ की दुकान का रजिस्टर्ड पंजीकरण है। वह सामान लादने के लिए मेन सड़क से गाड़ी को बैक करते हुए अपनी दुकान पर ला रहे थे। तभी विपक्षी गाड़ी चालक के साथ गाली-गलौज करने लगे और जैसे ही वह दोनों भाई, एक मजदूर उनके साथ आया। उक्त दोनों भाइयों ने तेजाब की बोतल उठाकर तीनों लोगों पर फेंक दिया। जिससे तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तेजा़ब की मात्रा इतनी अधिक थी कि सभी के कपड़े जल गए तथा शरीर बुरी तरह झुलस गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story