×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: एसी का कंप्रेशर फटने से यस बैंक में लगी आग, लाखों की चपत

Jhansi News: सेल्स रुम में लगे एसी का कंप्रेशर फटने से यस बैंक में आग लग गई। कई कंप्यूटर, फर्नीचर, सीलिंग आदि सामान जलकर राख हो गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 May 2024 7:22 PM IST (Updated on: 30 May 2024 9:04 PM IST)
Jhansi News
X

यस बैंक में लगी आग। (Pic: Newstrack)

Jhansi News: यस बैंक के सेल्स रुम में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। आग लगने से अंदर काम कर रहे स्टॉफ के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और यस बैंक के शीशे तोड़कर आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग

नवाबाद थाना क्षेत्र के आनंद पेट्रोल पंप के सामने यस बैंक है। यस बैंक में स्टॉफ को बैठने के लिए अलग- अलग रुम बनाए गए हैं। इनमें ब्रांच मैनेंजर, ऑपरेशन हेड, सेल्स रुम व अन्य केबिन शामिल है। बताते हैं कि रोजाना की भांति बैंक का स्टॉफ काम करने के लिए अंदर पहुंच गया। ऑपरेशन हेड मंजू यादव व स्टॉफ के लोग अलग- अलग स्थानों पर बैठे हुए थे। जबकि सेल्स रुम में लोन वाला स्टॉफ बैठा हुआ था। साढ़े नौ बजे के करीब सेल्स रुम में लगे एसी का कंप्रेशर अचानक फट गया जिससे बैंक के अंदर आग लग गई। साथ ही बैंक के अंदर बैठे स्टॉफ में भगदड़ मच गई।

शीशे तोड़ कर बुझाई गई आग

उधर, जैसे ही ब्रांच मैनेजर राजीव सिंह, बैंक के मुख्य गेट के पास पहुंचे तो उन्हें बैंक के अंदर आग लगने की जानकारी दी गई। इसकी सूचना मिलते ही नवाबाद प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बैंक के मुख्य गेट पर लगे शीशे को तोड़ना शुरु कर दिया। यही नहीं, पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया। आग से बैंक के अंदर लगा फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। बैंक स्टॉफ ने बताया कि सेल्स रुम में रखे सारे कंप्यूटर, फोटो स्टेट मशीन, सीलिंग, फर्नीचर का सामान पूरी तरह से जल गया। इसके अलावा बैंक की कुछ फाइलें भी जली है।

आग बुझाने वाला उपकरण लगा रहा, नहीं किया उपयोग

हर बैंक के अंदर आग बुझाने वाले उपकरण जरुर लगे हैं मगर उनका उपयोग नहीं किया गया है। इसका जीता जागता उदाहरण यस बैंक के अंदर लगे आग बुझाने वाले उपकरण से दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि जिस समय आग लगी थी, उस समय बैंक के अंदर मौजूद स्टॉफ ने उक्त उपकरण का प्रयोग नहीं किया गया। बताते हैं कि बैंक के मैनगेट बगल में केबिन बनी हुई है। इसी केबिन के अंदर बैंक का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम केबिन से होकर बैंक के अंदर प्रवेश होता है। एटीएम केबिन से करीब सौ मीटर दूरी पर सेल्स रुम है। इसी रुम में लगी आग से बैंक को काफी नुकसान हुआ है। इस आग से नेट सर्वर रुम भी जल गया है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story