×

Jhansi News: ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ राख

Jhansi News: दमकल कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया।

B.K Kushwaha
Published on: 13 Nov 2023 4:55 AM GMT (Updated on: 13 Nov 2023 4:55 AM GMT)
Jhansi News
X

आग बुझाते दमकलकर्मी (Newstrack)

Jhansi News: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में अचानक एक ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई। आग की तेज लपटें देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। और भगदड़ मच गई। आग इतनी विकराल थी कि उसने आस पास में बने मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक झांसी महानगर के रिहायसी इलाके शिवाजी नगर में सरदार हसबिंदर का एक गोदाम है। जिसमें ऑटो पार्ट्स का सामान, टायर भारी भारी संख्या में हेलमेट और अन्य सामान भरा हुआ था। रविवार देर शाम जब आसपास के लोग अपने घरों में दीपावली की पूजा की तैयारी कर रहे थे, उस समय अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग में परिवर्तित हो गया। आग की लपटे देख वहां भगदड़ मच गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं की आसपास में बने कई मकान भी चपेट में आ गए। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

दमकल कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। फायर ऑफिसर राजकिशोर राय का कहना है कि देर शाम शिवाजी नगर में सरदार जी के यहां आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल गाड़ियों को रवाना किया गाय। हरसिंदर सरदार जी का यह गौदाम है और यहां हेलमेट के अलावा मोटर पार्ट्स का स्टोरेज है। आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story