×

Jhansi News: देर रात दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान,सुबह तक पाया गया काबू

Jhansi News: कपड़े ओर किराना की दुकानों और गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लगातार अपना उग्र रूप लेती हुई बढ़ती जा रही थी। इस आगजनी की घटना में करीब तीस से चालीस करोड़ से अधिक का कारोबार राख के ढेर में तब्दील हो गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 Nov 2024 10:43 AM IST
Jhansi News ( Pic- News track)
X

Jhansi News ( Pic- News track)

Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम घनी आबादी वाले इलाका बड़ा बाजार में रेडिमेट, कपड़े ओर किराना की दुकानों और गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लगातार अपना उग्र रूप लेती हुई बढ़ती जा रही थी। इस आगजनी की घटना में करीब तीस से चालीस करोड़ से अधिक का कारोबार राख के ढेर में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची झांसी, ललितपुर, जालौन, परीक्षा और आर्मी की दमकल की डेढ़ दर्जन पानी की गाड़ियों ने आठ घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम इसकी पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात ग्यारह बजे थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ाबाजार स्थित मार्किट में लालू कंचन, राजेश कंचन की रेडिमेट कपड़ों की दुकान से तेज धुआं निकलने लगा।धुआं का गुबार निकलते देख बड़ाबाजार में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक धुआं आग की बड़ी बड़ी लपटों में तब्दील हो गया। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। जब तक पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने कोहराम मचा दिया ओर आग तेजी से बढ़ती हुई किराना के थोक व्यापारी संजय सरावगी की दुकान ओर उनके गोदाम को भी आगोश में ले लिया।

गोदाम और दुकानों में रखे तेज के टीन फटने से आग ओर बढ़ गई। बढ़ती हुई आग को बुझाने के प्रयास में लगी दमकल की टीम ने झांसी, ललितपुर, गरौठा, सहित परीक्षा और आर्मी की भी फायर गाड़ी मौके पर बुलाई ओर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। देर रात आग बढ़ते बढ़ते अरविंद गुप्ता के रेडिमेट शोरूम में पहुंची और वहां भी सब कुछ राख कर दिया। वही आगजनी की घटना जिस स्थान पर हुई वहां घनी आबादी वाला इलाका है, लेकिन आस पास कोई परिवार नहीं रहता जिसके चलते जनहानि होने जैसा खतरा नहीं रहा। वही रात भर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही ओर दमकल की गाड़िया रात भर आग को पूरी तरह काबू करने में लगी रही। करीब आठ घंटे गुजरने के बाद सुबह सात बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में करीब तीस से चालीस करोड़ कीमत का कारोबार राख के ढेर में तब्दील हो गया। पुलिस टीम और फायर बिग्रेड आग की घटना के कारण का पता कर रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story