×

Jhansi News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Jhansi News: इस आगजनी की घटना में एक ऐसी और कबाड़ का माल जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए बताया गया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 Nov 2024 12:17 PM IST
Jhansi News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
X

कबाड़ के गोदाम में लगी आग   (photo: social media )

Jhansi News: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र आतिया तालाब के पास देर रात विवाह वाले घर में चल रही आतिशबाजी की चिंगारी से एक हार्ड वेयर के ऊपर बने कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे इतनी बड़ी थी उसे देख कर भगदड़ मच गई। आनन फानन में सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में एक एसी सहित लाखों कीमत के कबाड़ का माल जलकर राख हो गया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत आतिया तालाब के पास अनीता विवाह घर बना हुआ है। इसमें देर रात विवाह समारोह कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी चल रही थी। आतिशबाजी की चिंगारी सामने स्थित बडौदा बैंक के बगल में बनी हार्ड वेयर की दुकान की तीसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में जा पहुंची। चिंगारी से कबाड़ में आग में लग गई। आग की बड़ी-बड़ी पलटे देख वहां भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में एक ऐसी और कबाड़ का माल जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए बताया गया है।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ रेल लाइन पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव दो भागों में बंट गया। उसकी मौत ट्रेन से कटकर होना बताया जा रहा है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। उसके हाथ पर बृजेश नाम गुदा है।पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story