×

Jhansi News: अस्पतालों व कोचिंग सेंटरों में होगी अग्निशमन सुरक्षा की जांच, मंडलायुक्त गौशालाओं में लगवायें जाए सीसीटीवी कैमरें

Jhansi News: मण्डलायुक्त ने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम का नम्बर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करायें जाए। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करत हुये निर्देशित किया

Gaurav kushwaha
Published on: 19 Nov 2024 10:21 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि अस्पताल, कोचिंग सेन्टर, छात्रावास सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अग्निशमन सुरक्षा की जांच हेतु टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कराए। यह बात उन्होंने आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा के दौरान अधीनस्थों से कही है। मण्डलायुक्त ने जनपद जालौन की तर्ज पर जनपद झांसी व ललितपुर में भी सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरें लगवायें जाए के निर्देश दिए। उन्होने गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों हेतु चारागाह की जमीन पर चारा उगायें जाने हेतु निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम का नम्बर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करायें जाए। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करत हुये निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने जनपद ललितपुर की तर्ज पर जनपद झांसी व जालौन के सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करायें जाने हेतु निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने गुण्डा एक्ट, संपत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई के साथ ही नए भू-माफियाओं को चिन्हित करने व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्रीमती सुधा सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे बी शिंदे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुमन, सीएमओ झांसी डॉ. सुधाकर पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस एन त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय, विद्युत विभाग के मुख्य/अधीक्षण अभियंता, संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक उद्यान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story