Jhansi News: यूपीएस में सेवानिवृत्त के तहत निश्चित दी जाएगी पेंशनः आर डी यादव

Jhansi news: केंद्रीय सहायक महामंत्री अजय सिंह का रनिंग शाखा कार्यालय में विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में महामंत्री आर डी यादव भी शामिल हुए।

Gaurav kushwaha
Published on: 31 Aug 2024 11:27 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आर डी यादव ने कहा कि अभी हाल ही में सरकार ने रेल कर्मचारियों को एनपीएस से यूपीएस देने का वादा किया है। यूपीएस में सेवानिवृत्त के तहत एक निश्चित पेंशन दी जाएगी। यह बात उन्होंने प्रयागराज से झांसी आने पर रेलवे स्टेशन पर हुए स्वागत के दौरान अपने साथियों से कही है।उन्होंने कहा कि 12 महीने के एवरेज बेसिक पे का 50 फीसदी होगा, जबकि एनपीएस में सेवानिवृत्त के समय निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। यूपीएस में ग्रेच्युटी के अलावा एक मुश्त राशि सेवानिवृत्त के वक्त दी जाएगी जबकि एनपीएस में सेवानिवृत्त के समय ग्रेच्युटी का अस्थाई प्रावधान है। रेलवे स्टेशन के बाद एनसीआरएमयू के महामंत्री का कार्यालय में भव्य स्वागत किया।

उधर, केंद्रीय सहायक महामंत्री अजय सिंह का रनिंग शाखा कार्यालय में विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में महामंत्री आर डी यादव भी शामिल हुए। समारोह में एऩसीआरईएस को छोड़कर कई रेल कर्मचारियों ने एनसीआरएमयू में अपनी आस्था व्यक्त कर सदस्यता ग्रहण की। इनमें आशीष शर्मा, माजिद हुसैन, जुनेद, प्रीतम एसएसआई डबरा, मंगेश यादव, सुरेश, हरगोविंद, गुरुदयाल, नितिन रायकवार, सुनील मिश्रा, विवेक दुबे राहुल पलिया, कोमल सिंह, मोहित राजपूत, आदित्य तिवारी, शमशेर खान, संजीव श्रीवास्तव, मोहर मीना, धवल मीना, लीलाराम, शिवराम, हीरालाल, सवाई सिंह मीना, सोहिल खान, रामवीर मीना आदि लोग शामिल हुए हैं।

इस समारोह में मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, मंडल सचिव अमर सिंह यादव, बी के यादव, भावेश प्रसाद, मनोज जाट, सुनील पाल, निर्मल सिंह , राजेश नामदेव, उषा सिंह, जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्ववेदी, राजेंद्र यादव, रोहित शर्मा, बृजमोहन सिंह, मलखान सिंह, के के त्रिपाठी, सुभाष सिंह, संजीवन राय, लालता साहू, राम प्रकाश, जितेन्द्र खरे, कृपाल सिंह, केशव सिंह, अनिरुद्ध आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष जशवंत सिंह ने किया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story