×

Jhansi News: बहुत महंगा पड़ेगा मुफ्ती खालिद को छुड़ाना, पुलिस ने लिया अब ये एक्शन

Jhansi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), एंटी टेररिज्म स्कवॉड (एटीएस) और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले में स्थित सलीम बाग में रहने वाले एक शिक्षक मुफ्ती खालिद को पकड़ा था।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 Dec 2024 6:51 PM IST
Jhansi News
X
Jhansi News

Jhansi News: विदेशी फंडिग के मामले में पकड़े गए मुफ्ती खालिद को छुड़ाना अब लोगों को महंगा पड़ेगा। इन लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखना शुरु हो गई है। साथ ही पुलिस ने अतिसंवेदनशील मोहल्लों में अपने मुखबिर सक्रिय कर दिए हैं। यही नहीं, अलीगोल खिड़की, मुकरयाना, सलीम बाग, दतिया गेट अंदर आने वाले लोगों पर पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दी है। उधर, खुफिया एजेंसी ने इसी वर्ग के उन लोगों की तलाश कर रही है जो कंगाल से करोड़पति कैसे बने हैं।

मालूम हो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), एंटी टेररिज्म स्कवॉड (एटीएस) और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले में स्थित सलीम बाग में रहने वाले एक शिक्षक मुफ्ती खालिद को पकड़ा था। इस शिक्षक को भीड़ ने पुलिस, एनआईए, एटीएस से धक्का मुक्की करके छुड़ा लिया था। इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया था। बीती रात पुलिस अफसरों ने मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरों, विभिन्न वीडियों को देखा था। इसके बाद कोतवाल शैलेंद्र सिंह की तहरीर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस से भि़ड़ने के तहत छोटी मस्जिद इमाम अब्दुल हमीद, शाकिर उर्फ पप्पू बिरयानी, गोल्डी, परवेज, जकरया, गुफरान निवासी मुकरयाना, गुफरान, मोनिस, कामिल, तारिक, इकराम एवं शाबिर मकरानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

वहीं, एडीजी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुफ्ती खालिद को छुड़ाने वाले आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इसके लिए पुलिस ने अलीगोल खिड़की मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेना शुरु किया है। किन-किन लोगों ने पुलिस व एटीएस टीम के साथ धक्का मुक्की की है। कौन-कौन लोग छतों पर खड़े थे, इनकी छतों पर पत्थर और असलहें कहां से आए थे। इनकी गोपनीय स्तर से जांच करवाई जा रही है।

एडीजी ने दिए लोगों को चिन्हित करने के निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह बीती रात झांसी आए थे। यहां उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों के साथ बैठक ली। बैठक में मुफ्ती खालिद के बारे में जानकारी ली। अपर पुलिस महानिदेशक ने मदरसा शिक्षक को छुड़ाने वाले लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस फोर्स

मुफ्ती खालिद के मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर महानगर की मस्जिदों के बाहर पुलिस पर तैनात कर दिया गया। जुमे की नमाज करने आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसके अलावा ड्रोन का सहारा भी लिया गया। वहीं, एसएसपी सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, कोतवाल शैलेंद्र कुमार ने अलीगोल खिड़की मोहल्ले के सलीम बाग में निरीक्षण किया। वहां के लोगों से पूछताछ की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story