×

Jhansi News: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल ने बीना जंक्शन रेल खंड का 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण किया

Jhansi News: झांसी में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–बीना जंक्शन रेल खंड का विशेष निरीक्षण यान द्वारा विंडो - ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।

B.K Kushwaha
Published on: 26 March 2024 7:14 PM IST
General Manager North Central Railway Ravindra Goyal inspected
X

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल ने बीना जंक्शन रेल खंड का 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण किया: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–बीना जंक्शन रेल खंड का विशेष निरीक्षण यान द्वारा विंडो - ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । "विंडो ट्रेलिंग" विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ चल रहे तीसरी लाइन के कार्य आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया । इस दौरान धौर्रा-जाखलौन के मध्य चल रहे थर्ड लाइन के कार्य पर उपस्थित सभी अधिकारियों से गहन चर्चा की। महाप्रबंधक महोदय ने निरीक्षण के दौरान अगासोद बीना तीसरी लाइन के कार्य और देलवाड़ा-बिरारी के मध्य कार्ड लाइन के कार्य की भी समीक्षा की।


इलेक्ट्रिक लोको शेड की कार्य प्रणाली को भी जांचा गया

उपरोक्त निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक महोदय द्वारा इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इलेक्ट्रिक लोको शेड की कार्य प्रणाली को बारीकी से देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण प्रवीण खुराना, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (TRD) मयंक शांडिल्य एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story