×

Jhansi News: जीएम ने किया मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखंड का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का किया अवलोकन

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार गोयल ने निरीक्षण की शुरुआत मानिकपुर से बांदा के मध्य “विंडो ट्रेलिंग' माध्यम से की। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 20 Jun 2024 4:06 PM GMT
GM inspected Manikpur-Khairar-Bhimsen railway section
X

जीएम ने किया मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखंड का निरीक्षण: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार गोयल ने मानिकपुर-खैरा-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार गोयल ने निरीक्षण की शुरुआत मानिकपुर से बांदा के मध्य “विंडो ट्रेलिंग' माध्यम से की गयी। इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनों जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया।

दोहरीकरण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश

उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया।

अमृत भारत स्टेशन योजना की गई समीक्षा

रविन्द्र गोयल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित बांदा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बांदा स्टेशन के सघन निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया। गोयल ने लोको पायलट /गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित रेलकर्मियों से सुविधाओं तथा उनके रखरखाव सम्बंधित फीडबैक लिया, साथ ही साथ उनके संरक्षा सम्बंधित ज्ञान की परख भी की। तदुपरांत उन्होंने रेलकर्मियों के परिजनों से भेंट की और रेलवे आवासीय कॉलोनी सम्बंधित व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।

जीटीपीएल प्लांट साइडिंग को किया चेक

वहीं, जीएम ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित घाटमपुर थर्मल पावर लिमिटेड पावर प्लांट साइडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य यातायात योजना प्रबंधक राजेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण) हाश्मी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (TRD) मयंक शांडिल्य एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story