TRENDING TAGS :
Jhansi News: जीएम ने ग्वालियर-हेतमपुर रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
Jhansi News: “विंडो ट्रेलिंग' विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया।
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल ने झाँसी मण्डल के ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति को देखा तथा कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक उच्चीकरण एवं बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। ग्वालियर स्टेशन पर रविन्द्र ने स्टेशन पुनर्विकास से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्वालियर स्टेशन निरीक्षण उपरान्त रविन्द्र ने ग्वालियर से हेतमपुर के मध्य पिछली खिड़की से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
“विंडो ट्रेलिंग' विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, झांसी-मथुरा तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया तथा समपार फाटक, आरओबी/आरयूबी की उपलब्धता सम्बंधित समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने मुरैना रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने मुरैना रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मुरैना रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन करना रहा l दीपक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया, स्टेशन पर निर्माणाधीन स्टेशन फसाड पर सम्बंधित अधिकारीयों से चर्चा की l उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग तथा पार्किंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, नव संस्थापित पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) को देखा, नव संस्थापित इंटरलॉकिंग तथा तीसरी लाइन से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की तथा विकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया तथा संरक्षा उपाय व यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया l मुरैना से प्रस्थान कर दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आंतरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन स्टाफ का पेनल ऑपरेशन सम्बंधित ज्ञान को परखा और यात्री सुविधाओं को देखा।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।