×

Jhansi News: परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रमुखता से की जानी चाहिएः जीएम

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल अपने दो दिवसीय दौरा के अंतर्गत प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं समय पालनता को लेकर सघन बैठक की।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Jun 2024 3:47 PM GMT (Updated on: 23 Jun 2024 11:52 AM GMT)
GM Ravindra Kumar Goyal said - monitoring of the progress of projects should be done prominently
X

जीएम रविन्द्र कुमार गोयल ने कहा -परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रमुखता से की जानी चाहिएः Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रमुखता से की जानी चाहिए क्योंकि रेलवे का विकास इन्हीं परियोजनाओं की प्रगति पर निर्भर करता है। यह बात उन्होंने प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधक के साथ झांसी रेल मंडल की कार्य-प्रगति की समीक्षा करते हुए कही है। उन्होंने स्टेशनों को अपग्रेड किए जाने संबंधी विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर ध्यान केन्द्रित किया।

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं समय पालनता को लेकर सघन बैठक की। इस दौरान उन्होंने यात्री गाड़ियों को और समयबद्ध रूप से संरक्षा के साथ संचालन पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यों में तेजी लाने को दिए दिशा निर्देश

उन्होंने विभाग प्रमुखों से विशेष निर्माण परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समयावधि में पूरा किए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने संरक्षा से संबंधित कार्यों एवं उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के निर्माण के दौरान कच्चे माल की गुणवत्ता नियंत्रण पर बल दिया। उन्होंने रेल परिचालन के लिए संरक्षा बढ़ाने संबंधी अभियान चलाने तथा जहां भी आवश्यक है कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। उत्तर मध्य रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

रनिंग रुम का किया निरीक्षण

बैठक उपरान्त महाप्रबंधक ने संयुक्त क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और इस दौरान उपस्थित क्रू के संरक्षा व संचालन सम्बंधित ज्ञान की परख की तथा उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित फीडबैक प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ से उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित फीडबैक प्राप्त किया।

दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से लिया जायजा

महाप्रबंधक ने झांसी – महोबा रेलखंड के मध्य “विंडो ट्रेलिंग' माध्यम से निरीक्षण किया गया। उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया।

बैठक में यह अफसर रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story