TRENDING TAGS :
Jhansi News: ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा से जोड़ रही बीसी सखियां, 378 को किया जा चुका है प्रशिक्षित
Jhansi News: बीसी सखी योजना के तहत झांसी जिले में अभी तक 378 बीसी सखी को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जबकि 263 ने काम शुरू कर दिया है।
Jhansi News: ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने और इन क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी योजना को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी की नियुक्ति हो रही है। बीसी सखी योजना के तहत झांसी जिले में अभी तक 378 बीसी सखी को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जबकि 263 ने काम शुरू कर दिया है। इनके अलावा 16 बीसी सखी के प्रशिक्षण के लिए नए बैच की शुरुआत हुई है।
बीसी सखी को नियुक्ति से पूर्व दिया जाता है प्रशिक्षण
बीसी सखी की मदद से गांव में रहने वाले लोग सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी, मजदूरी आदि की रकम बैंक खाते से आसानी से निकाल सकते हैं। बैंक खातों में रुपये जमा करने और निकालने, नए खाते खोलने की सुविधा गांव के लोगों तक बीसी सखी के माध्यम से आसानी से पहुंचाई जाती है। बीसी सखी के रूप में उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली महिला अभ्यर्थी को चयनित किया जाता है। निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से चयन होने के बाद बीसी सखी को प्रशिक्षण दिया जाता है। झांसी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए क्रमवार तरीके से महिलाओं का चयन और उनका प्रशिक्षण किया जाता है।
ग्रामीणों के लिए मददगार बनी बीसी सखी योजना
झांसी के उपायुक्त स्वतः रोजगार बृज मोहन अम्बेड के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की तैनाती होनी है। गांव के लोगों को सुगम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में बीसी सखी काफी मददगार साबित हो रही हैं। बीसी सखी घर-घर जाकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका निभा रही हैं। गांव के जो लोग बैंकों तक नहीं जा सकते, उन्हें घर पर ही बीसी सखी के माध्यम से बैंकिंग की सुविधा प्राप्त हो रही है।