×

Jhansi News: जीआरपी ने लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान, लौटाया 310 मोबाइल

Jhansi News: चोरी और गुमशुदा 310 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत 37 लाख बताई जा रही है। मंगलवार को मोबाइल मालिकों के हवाले कर दिया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 Nov 2024 11:21 PM IST
GRP spread smiles on peoples faces, 310 mobiles returned
X

जीआरपी ने लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान, लौटाया 310 मोबाइल: Photo- Newstrack

Jhansi News: जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। चोरी और गुमशुदा 310 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत 37 लाख बताई जा रही है। मंगलवार को मोबाइल मालिकों के हवाले कर दिया गया। मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खुले उठे। उन्होंने मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी। एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज तीन दर्जन से अधिक लोगों को मोबाइल वापस किए गए हैं। बाकी मोबाइल को कूरियर के माध्यम से असली लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

जीआरपी ने पीड़ितों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान

ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच, थानों से संयुक्त टीम, जीआरपी की सर्विलांस टीम का गठन किया गया था। सर्विलांस टीम में सोमवीर सिंह, आरक्षी रामचंद्र राजपूत, दिनेश कुन्तल, हीरा सिंह आदि ने 310 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 37 लाख रुपए हैं। मोबाइल मिलने के बाद पीड़ितों ने जीआरपी पुलिस का आभार जताया।

बेहोश होने के बाद चोर ले उड़ा था मोबाइल

बेहोश होने के बाद चोर विकास का मोबाइल समेत सारा सामान ले उड़ा। उन्होंने बताया कि होश आने पर मोबाइल समेत सारा सामान गुम पाया। आज चोरी किया गया मोबाइल वापस मिलने से काफी खुशी हो रही है। उन्होंने रेलवे पुलिस की टीम का धन्यवाद अदा किया। एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव की हिदायत पर खोए हुए मोबाइल को तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने आईएमआई नंबर के आधार पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, एमपी सहित अन्य राज्यों से 310 फोन बरामद कर लिए। अब बाकी लोगों तक जीआरपी पुलिस मोबाइल पहुंचाने की कवायद में जुट गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story