×

Jhansi News: यूनिफाइड पेंशन स्कीम से 2004 के बाद रेल सेवा में आए रेलकर्मियों में खुशी

Jhansi News: नई पेंशन व्यवस्था से सरकार ने जहां अधिकारियों व कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया है। वहीं, सेवानिवृत्त के बाद सम्मान के साथ समाज में जीने का हक भी प्रदान किया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Aug 2024 9:06 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे झांसी रेल मंडल के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यूपीएस की मंजूरी पर वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। सेवानिवृत्ति के बाद सुनिश्चित पेंशन की व्यवस्था से कर्मचारियों में उत्साह है। यह बात डीआरएम ने डीआरएम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था से सरकार ने जहां अधिकारियों व कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया है। वहीं, सेवानिवृत्त के बाद सम्मान के साथ समाज में जीने का हक भी प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए यूपीएस व एनपीएस में किसी भी योजना में शामिल होने का विकल्प भी दिया गया है। एकीकृत पेंशन योजना कर्मचारियों व अधिकारियों को एक अप्रैल 2025 से लागू होगी।

भुतान से सुनिश्चित पेंशन की धनराशि कम नहीं होगी

उन्होंने बताया कि सुनिश्चित पेंशन के तहत 25 वर्ष के न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति के पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त मासिक औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन के तहत कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत, न्यूनते 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 प्रतिमाह, महंगाई सूचकांक और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर, औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीई आईडब्ल्यू) के आधार पर महंगाई राहत, सेवानिवृत्त के समय गेच्यूती के अतिरिक्त एक मुश्त भुगतान, सेवा के प्रत्येक पूर्ण छह महीने के लिए और सेवानिवृत्ति की तिथि पर मासिक परिलब्धियों (वेतन व डीए) का 1/10 वां हिस्सा शामिल है। उदाहरण स्वरुप यदि कोई कर्मचारी 30 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हो रहा है, तो उसे छह माह की सैलरी एकमुश्त मिलेगी। इस भुतान से सुनिश्चित पेंशन की धनराशि कम नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना से झांसी मंडल के 17369 रेल कर्मचारियों में से (एनपीएस) के अंतर्गत कार्यरत 14850 कर्मचारी को इस योजना का चयन कर सकेंगे I वहीँ उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 62000 कर्मचारी (55500 सेवारत+6000 सेवानिवृत्त/मृत/वीआर) इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले तथा वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहें l



Shalini singh

Shalini singh

Next Story