×

Jhansi News: बाजार में मूंगफली की जबर्दस्त आवक, किसान कर रहा खरीद केंद्रों के खुलने का इंतजार

Jhansi News: फसल की बाजार में जबर्दस्त आवक होने लगी है, लेकिन वहीं अब तक सरकारी खरीद केंद्र ही तय नहीं हो सके हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Nov 2024 12:26 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: खरीफ की प्रमुख फसल मूंगफली की खरीद के लिए एक नवंबर से खरीद केंद्र खोले जाने थे, पर दस नवंबर तक केंद्र नहीं खोले गए हैं, इस कारण किसानों को अपनी फसल कम दामों में खुले बाजार में बेचनी पड़ रही है। किसानों को प्रति क्विंटल डेढ हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। फसल की बाजार में जबर्दस्त आवक होने लगी है, लेकिन वहीं अब तक सरकारी खरीद केंद्र ही तय नहीं हो सके हैं। ऐसे में किसान मजबूरन बाजार का रुख करने लगे हैं। हालांकि, बाजार में मूंगफली का मूल्य सरकारी समर्थन मूल्य से लगभग डेढ़ हजार रुपए कम है पर किसान को अपनी उपज बेचने की जल्दी है ऐसे में उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, सरकारी केंद्र कब तक खुलेंगे इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

मूंगफली का मूल्य किया गया था घोषित

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा इस वर्ष यानि 2024-25 के लिए मूंगफली का समर्थन मूल्य 6 हजार 783 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जोकि गत वर्ष की तुलना में 403 रुपए अधिक है। बीते दिनों शासन द्वारा मूंगफली खरीद का समर्थन मूल्य घोषित किया था। साथ ही स्थानीय स्तर पर एक नवंबर से खरीद केंद्र प्रारंभ होने की बात कही गई थी। चूंकि, तब मूंगफली की फसल उखड़नी प्रारंभ नहीं हुई थी, लेकिन अब किसानों ने मूंगफली की फसल उखाड़नी शुरू कर दी है। उसे साफ करके बाजार में भेजना भी शुरू कर दिया है।

सरकारी खरीद केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

जब तक खरीद केंद्र प्रारंभ नहीं होते हैं तब तक किसानों को इंतजार करना पड़ेगा या फिर कम दाम पर बाजार में बेचना पड़ेगा। वहीं, अब तक लखनऊ से खरीद केंद्र तय नहीं हुए हैं ऐसे में सरकारी खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। जबकि, खुले बाजार में मूंगफली की खरीद फरोख्त शुरू हो गई है। खुले बाजार में 5380 रुपए की कीमत मिल रही है जोकि समर्थन मूल्य से लगभग डेढ़ हजार रुपए कम है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story