TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे के भवनों में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध नर्सरी, आखिर कौन वसूल रहा है किराया
Jhansi News: काफी दिनों से रेलवे की जमीन पर पौधों की नर्सरी है। इन नर्सरी में लगे पौधों को पानी कहां से मिल रहा है। इस बारे में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है। पर बताया जा रहा है कि इन पौधों की सिंचाई रेलवे बंगलों के नलों से की जा रही है।
Jhansi News: अपने घर और बगीचे को पेड़-पौधों से सुंदर बनाने के लिए नर्सरी इलाइट से चित्रा चौराहा मार्ग के मध्य बने रेलवे बंगलों की जमीनों में मिल जाएंगी। नर्सरी में कई किस्म के पेड़-पौधों मिल जाएंगे। हालांकि, यह नर्सरी पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रही हैं। रेलवे की जमीन पर पेड़-पौधों का कारोबार करने वाले इन लोगों से किराया कौन वसूल रहा है? इस बारे में दोनों विभाग के अफसर मौन हैं।
बदलते वक्त के साथ लोगों को बागबानी करना पेड़-पौधों को घरों के आसपास ऑफिस में लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप को बागवानी का शौक रखते हैं और अपने घरों में और ऑफिस में तरह-तरह के फूलों-फल औऱ सब्जियों को लगाना चाहते हैं और अच्छे-अच्छे प्रजापति के पौध ढूंढ रहे हैं, तो एक जगह पर आपको आपकी उम्मीद से ज्यादा प्रजातियां के पौध मिल जाएंगे।
इन पौधों को कहां से मिल रहा है पानी
काफी दिनों से रेलवे की जमीन पर पौधों की नर्सरी है। इन नर्सरी में लगे पौधों को पानी कहां से मिल रहा है। इस बारे में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है। पर बताया जा रहा है कि इन पौधों की सिंचाई रेलवे बंगलों के नलों से की जा रही है।
रेलवे की जमीन से की जा रही है पौधों की रखवाली
रेलवे की जमीन में चल रही पौधों की नर्सरी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं है। यह नर्सरी पूरी तरह से रेलवे की जमीन पर हैं। पौधों की देखभाल और इनकी बिक्री भी वहां मौजूद लोगों द्वारा की जा रही है।