×

Jhansi News: साबरमती एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों का कब्जा, लाइसेंसधारी स्टॉफ के लड़कों को चलती ट्रेन से फेंक देने की धमकियां

Jhansi News: रेलवे का कहना है कि इस ट्रेन में खानपान सामग्री बेचने का अधिकार लक्ष्मीनारायण कैटर्स को दिया गया। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति साबरमती एक्सप्रेस में खानपान सामग्री नहीं बेच सकता हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 April 2025 8:43 PM IST
Jhansi News: साबरमती एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों का कब्जा, लाइसेंसधारी स्टॉफ के लड़कों को चलती ट्रेन से फेंक देने की धमकियां
X

Jhansi News

Jhansi News: साबरमती एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों ने कब्जा कर लिया। विरोध करने पर रेलवे लाइसेंसधारी स्टॉफ के लड़कों को चलती ट्रेन से फेंक देने की धमकियां दी है। इसकी शिकायत रेलवे पुलिस और आरपीएफ से की, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर स्टॉफ के लड़कों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

अहमदाबाद से चलकर झांसी की ओर आने वाली साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोचों में अवैध वेंडरों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। यह ट्रेन जब ललितपुर रेलवे स्टेशन से झांसी की ओर रवाना होती है तो यहां अवैध वेंडरों को स्टेशनों को बंटवारा कर दिया जाता है। जैसे ललितपुर से बबीना और बबीना से झांसी स्टेशन। यह लोग खुलेआम तरीके से अवैध सामग्री की बिक्री करते हैं।

लाइसेंसधारी स्टॉफ को जान से मारने की धमकियां

रेलवे का कहना है कि इस ट्रेन में खानपान सामग्री बेचने का अधिकार लक्ष्मीनारायण कैटर्स को दिया गया। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति साबरमती एक्सप्रेस में खानपान सामग्री नहीं बेच सकता हैं, मगर कुछ दिनों पहले अवैध वेंडरों का लाइसेंसधारी स्टॉफ के साथ विवाद हो गया। विवाद के चलते अवैध वेंडरों ने लाइसेंसधारी स्टॉफ के लड़कों के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकियां दी है।

शिकायत तो की, मगर कोई कार्रवाई नहीं

इसकी शिकायत पवन कुमार खटीक ने रेलवे पुलिस, रेल सुरक्षा बल व वाणिज्य कर विभाग के अफसरों से की मगर अवैध वेंडरों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की है। पवन का कहना है कि वह लगातार अवैध वेंडरों की शिकायत कर रहे हैं मगर कार्रवाई अभी तक नहीं की है। अब रेलवे बोर्ड के अफसरों को शिकायती पत्र भेजकर अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एक ट्रेन में चढ़ते हैं 70 अवैध वेंडर

सूत्रों का कहना है कि बीना से झांसी के मध्य चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों की संख्या 70 बताई जा रही है। इसमें कुछ क्रिमिनल भी शामिल है, जो रेलयात्रियों के सूटकेस व मोबाइल फोन गायब कर देते हैं। इस संबंध में जीआरपी का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story