×

Jhansi News: महाकुंभ के मद्देनजर झांसी रेल मंडल चित्रकूट में स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर तैयारी में जुटा

Jhansi News: झांसी मंडल के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि कुंभ में जो लोग आएंगे, उनमें से काफी लोग चित्रकूट घूमने आएंगे। उसके लिए हम लोग अमृत भारत स्टेशन योजना का काम किये हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Dec 2024 7:32 PM IST
Jhansi News (  Pic- Newstrack)
X

Jhansi News (  Pic- Newstrack) 

Jhansi News: महाकुंभ प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं में से बड़ी संख्या में लोग चित्रकूट भी आएंगे, जिसे लेकर झांसी रेलवे मंडल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सुविधाओं और तैयारियों को बेहतर करने में जुटा है। रेलवे के अधिकारी यूपी सरकार के अफसरों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को प्रबंधित करने की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं।

झांसी मंडल के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि कुंभ में जो लोग आएंगे, उनमें से काफी लोग चित्रकूट घूमने आएंगे। उसके लिए हम लोग अमृत भारत स्टेशन योजना का काम किये हैं। अलग-अलग एंट्री और एक्जिट सेपरेट कर लिया है। यात्री शेल्टर भी बढ़ाया है। एक पीआरएस का काम चल रहा था, उसको भी अभी करवा दिया। उसकी नई एंट्री खोल दी है। रिजर्व पैसेंजर डायरेक्ट एंट्री वहीं से लेकर चले जाएंगे। एंट्री और एक्जिट एकदम सेपरेट कर दिया है।

डीआरएम ने बताया कि मुख्य फोकस है कि प्लेटफार्म एरिया में भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इसके लिए एंट्री और एक्जिट पर आरपीएफ तैनात रहेगी। फुट ओवर ब्रिज के नीचे आरपीएफ रहेगी, जिससे नियंत्रित तरीके से ही भीड़ को जाने दें। जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। डीएम के साथ इंस्पेक्शन भी हुआ है। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी आकर बैठेंगे हमारे कंट्रोल रूम में।

डीआरएम ने बताया कि शिवरामपुर और भरतकूप भी उसी सर्किट में आता है। वहाँ भी एंट्री एक्जिट सेपरेट कर लिया है। यात्री शेल्टर बना रहे हैं। मोबाइल यूटीएस का प्रावधान रहेगा कि कुछ लोग मेला क्षेत्र में ही जाकर बेच लेंगे, यात्री शेड में बेच लेंगे, टेम्परेरी कैटरिंग के स्टॉल्स लगवा देंगे। पानी, बिजली की व्यवस्था रहेगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story